खौफनाक मंजर: पॉश इलाके में पाकिस्तानी रॉकेट का हमला.. घर के बाहर खड़ी गाड़ी के पास हुआ धमाका

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (LoC) से सटे इलाकों में पाकिस्तान की ओर से लगातार गोलीबारी की जा रही है। इस गोलीबारी ने स्थानीय लोगों के बीच डर का माहौल पैदा कर दिया है। 7 मई 2025 को सामने आए एक CCTV फुटेज ने इस भयावहता की एक झलक दिखाई है, जिसमें पाकिस्तान की ओर से दागा गया गोला एक रिहायशी घर के पास खड़ी गाड़ी के बेहद करीब आकर गिरता है। यह हमला दिनदहाड़े हुआ, जिससे बड़ी जनहानि टल गई, लेकिन डर और तबाही की तस्वीरें साफ नज़र आईं।
CCTV वीडियो में दर्ज हुआ धमाके का खौफनाक मंजर
सामने आए CCTV फुटेज में एक तेज़ धमाके की आवाज के साथ पाकिस्तान से आया गोला एक घर के पास खड़ी गाड़ी के पास गिरता दिखाई देता है। वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही गोला गिरता है, आस-पास धुएं और मलबे का गुबार उठता है। हालांकि गनीमत रही कि उस वक्त कोई व्यक्ति उस स्थान पर मौजूद नहीं था, जिससे जान का बड़ा नुकसान नहीं हुआ।
लगातार जारी है पाकिस्तानी गोलीबारी, लोगों में दहशत
स्थानीय प्रशासन और सुरक्षाबलों के मुताबिक LoC पर पाकिस्तान की ओर से सीज़फायर उल्लंघन लगातार किया जा रहा है। पुंछ के कई गांव इस गोलीबारी की चपेट में आ चुके हैं, जहां घरों को नुकसान हुआ है और मवेशियों की मौत की खबरें भी आई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि रात के समय भी गोलीबारी होती है, जिससे लोग सो तक नहीं पाते।
सीज़फायर उल्लंघन पर भारत सख्त
भारतीय सेना ने पाकिस्तान की इस नापाक हरकत को गंभीरता से लिया है और मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही है। सेना के सूत्रों ने बताया है कि हर गोलीबारी का जवाब दिया जा रहा है और सीमा पर हाई अलर्ट की स्थिति है। भारत सरकार ने भी दो टूक कहा है कि नागरिक इलाकों को निशाना बनाना मानवाधिकारों का खुला उल्लंघन है।
सरकार और प्रशासन से मदद की अपील
ग्रामीणों ने सरकार से मुआवज़े और सुरक्षित स्थानों पर पुनर्वास की मांग की है। उनका कहना है कि जब तक गोलीबारी बंद नहीं होती, तब तक सामान्य जीवन असंभव है। स्थानीय प्रशासन ने अस्थायी शेल्टर और राहत सामग्री की व्यवस्था की है, लेकिन हालात अब भी तनावपूर्ण बने हुए हैं।