संसद से लेकर ईडी दफ्तर तक विपक्ष का मार्च, पुलिस से झड़प जारी..

दिल्ली –कांग्रेस पार्टी और  विपक्षी दल अडानी ग्रुप को लेकर आई हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का मुद्दा उठा रहे। लोकसभा और राज्यसभा में हंगामे के बाद बुधवार को विपक्षी दलों ने एकजुट होकर सड़क पर उतरने की योजना बनाई। वो संसद भवन से ईडी दफ्तर तक मार्च करना चाहते थे, लेकिन मार्च शुरू होते ही दिल्ली पुलिस ने उनको रोक दिया।
जानकारी के मुताबिक दिल्ली पुलिस पहले से ही इस मार्च के लिए तैयार थी। विपक्षी दल के नेता संसद से निकलते, उससे पहले ही कई जगहों पर बैरिकेड्स लगा दिए गए। इसके अलावा प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए भारी संख्या में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई थी। वहीं जब विपक्षी नेता आगे नहीं बढ़ पाए, तो उन्होंने मार्च वापस ले लिया।

वैसे विपक्षी दल इसे संयुक्त मार्च बता रहे, लेकिन ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस और शरद पवार की राष्ट्रवादी कांग्रेस के नेता इससे नदारद रहे।दिल्ली पुलिस के मुताबिक धारा 144 लागू है, ऐसे में सांसदों को विजय चौक पर रोक दिया गया। विपक्षी दलों को इस बारे में सूचित किया गया है।

Related Articles

Back to top button