रजनीकांत, अल्लू अर्जुन, सहवाग, गंभीर, रैना.. इन तमाम सितारों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर क्या दिया रिएक्शन ?

पाकिस्तान और पीओके में आतंकियों के ठिकानों पर की गई भारतीय वायुसेना की कार्रवाई यानी ऑपरेशन सिंदूर के बाद देशभर में राष्ट्रभक्ति की लहर दौड़ पड़ी है। सोशल मीडिया पर आम नागरिकों के साथ-साथ बॉलीवुड सितारे और क्रिकेट जगत की मशहूर हस्तियां भी सेना के इस साहसिक कदम की तारीफ कर रही हैं।
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 जवानों की शहादत के बाद भारत ने बीती रात करारा जवाब देते हुए नौ आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया।
क्रिकेटर्स का जोश: गंभीर, रैना और सहवाग ने दी वीर जवानों को सलामी
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और वर्तमान कोच गौतम गंभीर ने ट्विटर पर ऑपरेशन सिंदूर की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, “जय हिंद!”।
इसी भावना को साझा करते हुए सुरेश रैना ने भी इंस्टाग्राम पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की तस्वीर के साथ ‘जय हिंद‘ लिखा।
वीरेंद्र सहवाग ने संस्कृत में ट्वीट कर लिखा: “धर्मो रक्षति रक्षितः। जय हिंद की सेना।“—इसका अर्थ है, “जो धर्म की रक्षा करता है, धर्म उसकी रक्षा करता है।” ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं और सेना के प्रति देशवासियों की एकजुटता को दर्शाते हैं।
Dharmo Rakshati Rakshata
Jai Hind ki Sena 🙏🏼#OperationSindoor
— Virrender Sehwag (@virendersehwag) May 7, 2025
बॉलीवुड का समर्थन: अनुपम खेर से लेकर कंगना तक, हर तरफ से समर्थन
बॉलीवुड सितारों ने भी सोशल मीडिया पर भारतीय सेना के साहस को सलाम किया।
अनुपम खेर ने लिखा, “सेना का पराक्रम गर्व का विषय है। जय हिंद!”
भारत माता की जय! 🇮🇳🇮🇳🇮🇳#OperationSindoor
— Anupam Kher (@AnupamPKher) May 7, 2025
विनीत कुमार सिंह ने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना करते हुए पोस्ट साझा की।
रितेश देशमुख ने लिखा, “जय हिंद की सेना… भारत माता की जय!”
Jai Hind Ki Sena … भारत माता की जय !!!! #OperationSindoor pic.twitter.com/OtjxdLJskC
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) May 6, 2025
निमरत कौर ने लिखा, “हम हमारी सेना के साथ हैं। एक देश, एक मिशन। जय हिंद ऑपरेशन सिंदूर।”
फिल्ममेकर्स और साउथ स्टार्स की भी प्रतिक्रिया
मधुर भंडारकर ने लिखा, “हमारी प्रार्थनाएं हमारी सेना के साथ हैं। एक राष्ट्र, हम सब एक साथ खड़े हैं। जय हिंद, वंदे मातरम।”
Our prayers are with our forces. One nation, together we stand. Jai Hind, Vande Mataram. 🇮🇳🙏 pic.twitter.com/IyiOX8hqma
— Madhur Bhandarkar (@imbhandarkar) May 6, 2025
विवेक अग्निहोत्री ने भी सेना की कार्रवाई पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए देश के समर्थन में ट्वीट किया।
Jai hind. pic.twitter.com/6cMoVgtzUo
— Vivek Ranjan Agnihotri (@vivekagnihotri) May 7, 2025
सोनू सूद ने ऑपरेशन सिंदूर को “न्याय” करार दिया।
Justice Is Served!
Jai Hind 🇮🇳 pic.twitter.com/HfRNzkdWiV— sonu sood (@SonuSood) May 7, 2025
कंगना रनौत ने अपने पोस्ट में लिखा, “जब तक मिशन पूरा न हो जाए, तब तक कोई रोक नहीं।”
OPERATION SINDOOR: ZERO TOLERANCE TO TERROR
The Indian Armed Forces launched a precision mission, Operation Sindoor; 9 terror camps across Pakistan and Pakistan-occupied Jammu & Kashmir neutralized.#OperationSindoor #NewIndia pic.twitter.com/VpQ1OLdpka
— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) May 7, 2025
रजनीकांत और अल्लू अर्जुन जैसे साउथ सुपरस्टार्स ने भी ट्विटर पर जय हिंद के नारे लगाए और भारतीय सेना की वीरता को सलाम किया।
May justice be served . Jai Hind 🇮🇳 #OperationSindoor pic.twitter.com/LUOdzZM8Z5
— Allu Arjun (@alluarjun) May 7, 2025
ऑपरेशन सिंदूर: जवाबी हमले में आतंक के अड्डों को किया ध्वस्त
भारत ने बीती रात करीब 1:30 बजे ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया, जिसमें पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकी ठिकानों को टारगेट किया गया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन हमलों में लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे संगठनों के कम से कम 9 ठिकानों को ध्वस्त किया गया है।
इस ऑपरेशन के सफल होने के बाद से देश में एक बार फिर भारतीय सेना के शौर्य की गूंज है, और सोशल मीडिया पर नागरिकों के साथ-साथ नामी हस्तियों के भावनात्मक और देशभक्ति से लबरेज पोस्ट वायरल हो रहे हैं।
सेना के साथ एकजुट हुआ पूरा देश
ऑपरेशन सिंदूर ने केवल आतंकियों को जवाब नहीं दिया, बल्कि देशवासियों को भी एक नई ऊर्जा और गर्व का अहसास कराया। जब क्रिकेटर्स, बॉलीवुड सितारे और आम जनता एक सुर में भारतीय सेना की सराहना कर रही हो, तो यह साफ संदेश है कि आतंक के खिलाफ देश एकजुट है।
‘जय हिंद’ के नारों के साथ सोशल मीडिया भरा पड़ा है और हर नागरिक की यही भावना है—सेना पर गर्व है, भारत कभी नहीं झुकेगा।