एक बार फिर आमजन पर पड़ी महंगाई की मार, 100 रूपये और महंगा हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर

बढ़ती महंगाई ने आमजन को किया परेशान, 100 रूपये और महंगा हुआ कमर्शियल गैस सिलेंडर

नई दिल्ली: महंगाई की मार आम लोगों की कमर पूरी तरह से तोड़ चुकी है. इस महीने के पहले ही दिन कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में तगड़ा इजाफा हुआ है. 1 मई को 19 किलो के गैस सिलेंडर के दाम में 102.50 रुपये का इजाफा हुआ है. दिल्ली में अब यह गैस सिलेंडर 2355.50 रुपये का हो गया है, जो अभी तक 2253 रुपये का मिलता था. वहीं 5 किलो का एलपीजी सिलेंडर 655 रुपये में मिल रहा है.

जानें दूसरे शहरों में क्या हो गईं नई कीमतें?

कामर्शियल गैस की कीमत बढ़ने के बाद अब कोलकाता में 19 किलो वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर 2454 रुपये का हो गया है, जो पिछले महीने तक 2351.50 रुपये में मिल रहा था. मुंबई में अब कमर्शियल गैस सिलेंडर 2307.50 रुपये में मिलेगा, जो अभी तक 2205 रुपये में बिक रहा था. वहीं चेन्नई में इस सिलेंडर के दाम अब 2,508.5 रुपये हो गई है, जो पिछले महीने तक 2406 रुपये में बिक रहा था.

अप्रैल में 250 रुपये महंगा हुआ था सिलेंडर

अप्रैल के पहले ही दिन कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत में 250 रुपये की बढ़त देखी गई थी. इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 19 किलो वाला एलपीजी सिलेंडर 2253 रुपये का हो गया था. दिल्ली में 19 किलो वाला कमर्शियल सिलेंडर 1 मार्च को दिल्ली में 2012 रुपये में रीफिल हो रहा था. 22 मार्च को इसके दाम घटकर 2003 रुपये पर आ गई थी, लेकिन 1 अप्रैल को इसमें फिर से बढ़ोतरी कर दी गई और अब एक बार कमर्शियल गैस सिलेंडर महंगा हुआ है.

रसोई गैस अभी नहीं हुई महंगी

महंगाई की मार झेल रही जनता के लिए राहत की बात यह है कि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में अभी कोई बदलाव नहीं हुआ है.आखिरी बार इसके दाम में 22 मार्च 2022 को 50 रुपये की बढ़ोतरी की गई थी, जिसके बाद दिल्ली में गैस सिलेंडर की कीमत 949.50 रुपये हो गई. अभी कोलकाता में गैस सिलेंडर 976 रुपये में मिल रहा है. वहीं मुंबई में इसके दाम 949.50 रुपये है. इसके अलावा चेन्नई में गैस सिलेंडर 965.50 रुपये का बिक रहा है.

Related Articles

Back to top button