डीएसपी से इस्तीफा, बीजेपी में शामिल हुए पहलवान योगेश्वर दत्त अब टिकट!

देश के मशहूर पहलवान योगेश्वर दत्त राजनीति में कदम रखने जा रहे हैं । योगेश्वर गुरुवार को बीजेपी में शामिल होंगे । पार्टी में शामिल होने से पहले वे डीसीपी के पद से इस्तीफा देंगे । योगेश्वर दत्त बीजेपी से विधानसभा चुनाव (Assembly Election) भी लड़ सकते हैं । हरियाणा के योगेश्वर बिना किसी शर्त के बीजेपी में शामिल हो रहे हैं ।

इन्होने की योगेश्वर दत्त के बीजेपी में शामिल होने की पुष्टि

योगेश्वर दत्त के बीजेपी में शामिल होने की पुष्टि भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला (Subhash Barala) ने की है । उन्होंने बताया कि योगेश्वर दत्त उनसे आकर मिले है । उन्होंने कहा कि सभी लोग बिना किसी शर्त के भाजपा में शामिल हो रहे हैं । बात दें कि कुछ दिन पहले मशहूर महिला पहलवान बबीता फोगाट ने भी बीजेपी जॉइन की थी । वे भी बिना किसी शर्तों के पार्टी में शामिल हुई थी ।

29 सितंबर को उम्मीदवारों की अंतिम लिस्ट घोषित होने की संभावना

माना जा रहा है कि बीजेपी जल्द ही उम्मीदवारों के नाम तय कर देगी । अंतिम मुहर के लिए फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह पर छोड़ दिया जाएगा । 29 सितंबर को उम्मीदवारों की अंतिम लिस्ट घोषित होने की संभावना है । 21 अक्टूबर को हरियाणा में मतदान होगा जिसके परिणाम 24 अक्टूबर को बताए जाएंगे ।

Related Articles

Back to top button