देश में पक रही नई राजनीतिक, आज शरद पवार से मिलेंगी ममता

नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जीत के बाद तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) कई राज्यों में पार्टी के पांव मजबूत करने में लगी हैं. त्रिपुरा में तृणमूल ने प्रचार की रफ्तार बढ़ा दी है तो वहीं गोवा और उत्तर प्रदेश में पार्टी गतिविधियां तेज हो गई हैं. इस बीच ममता बनर्जी अब राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के चीफ शरद पवार (Sharad Pawar) से आज मुलाकात करेंगी. बीते महीनों के दौरान ममता बनर्जी ने स्पष्ट संदेश दे दिए हैं कि तृणमूल 2024 के लोकसभा चुनाव में सिर्फ पश्चिम बंगाल तक सीमित नहीं रहेगी. इसी क्रम में शरद पवार के साथ उनकी मुलाकात को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

हालांकि शरद पवार और ममता बनर्जी की मुलाकात का जिक्र करते हुए महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक ने साफ कर दिया है कि कांग्रेस के बगैर एकजुट विपक्ष संभव नहीं है. उन्होंने कहा-ममता दीदी महाराष्ट्र के दौरे पर हैं, वो पवार साहब से मुलाकात करेंगी. मुलाकात के बाद वो प्रेस को संबोधित करेंगी और चर्चा के बारे में जानकारी देंगी.

क्या बोले नवाब मलिक
जब मलिक से पूछा गया कि क्या TMC इस वक्त कांग्रेस को साइडलाइन करने की कोशिश कर रही है तो उन्होंने जवाब दिया-तृणमूल पश्चिम बंगाल के बाहर अपना बेस बनाने की कोशिश कर रही है. हर पार्टी के पास ये अधिकार है. लेकिन कांग्रेस को बाहर रखकर बीजेपी के खिलाफ एकजुट विपक्ष तैयार करना लगभग नामुमकिन काम है.

बीजेपी को चुनौती देने की कोशिश में तृणमूल
एनसीपी नेता मलिक ने भले ही ममता बनर्जी और शरद पवार की मुलाकात को सामान्य मुलाकात बताया हो लेकिन तृणमूल बीते समय में लगातार बीजेपी को चुनौती देने की कोशिश कर रही है. हाल में कांग्रेस और तृणमूल के बीच जमकर विवाद भी हुआ है. कांग्रेस नेताओं के तृणमूल ज्वाइन करने के मामले पर दोनों पार्टियों में तूतू-मैंमैं हुई है.

महाराष्ट्र में शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस गठबंधन 
वहीं महाराष्ट्र में इस वक्त शिवसेना-एनसीपी और कांग्रेस का वाला गठबंधन खुलकर भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ खड़ा है. ऐसे में संभव है कि लोकसभा चुनावों के मद्देनजर महाराष्ट्र में एक नई राजनीतिक खिचड़ी देखने को मिल सकती है.

Related Articles

Back to top button