कश्मीर से 370 हटाए जाने से बौखलाई नेशनल कॉन्फ्रेंस पहुंची सुप्रीम कोर्ट

जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद से बढ़े तनाव के बीच उमर अब्दुल्ला कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है | गौरतलब है कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी केंद्र सरकार के इस फैसले का लगातार विरोध कर रही है | दोनों ही पार्टियों का आरोप है कि सरकार के इस कदम से कश्मीर की शांति भंग होगी | नेशनल कॉन्फ्रेंस के सांसद मोहम्मद अकबर लोन और हसनैन मसूदी केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंच गए हैं | नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार ने राज्य की सरकारों से इस मुद्दे पर बिना कोई राज लिए फैसला कर लिया है | उन्होंने कश्मीर घाटी में शांति बनाए रखने के लिए उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती को नजरबंद किए जाने का भी मामला सुप्रीम कोर्ट में रखा है |

आर्टिकल 370 हटाए जाने के बाद पहले जम्मू-कश्मीर में शांति का माहौल रहा | राज्य के विभिन्न इलाकों में लोग जुमे की नमाज अदा करने घर से बाहर निकले | हालांकि, आशंका ये जताई जा रही थी कि जुमे के दिन घाटी में अशांति का माहौल हो सकता है |

उधर आतंकी मसूद अजहर ने धमकी देते हुए कहा है कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल-370 हटाने के बाद भी भारत अपने मंसूबों में कभी कामयाब नहीं हो सकेगा | आतंकवादी मसूद अजहर ने दावा किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कश्मीर से संवैधानिक दर्जा छीनकर अच्छा नहीं किया | आतंकी ने धमकी देते हुए कहा कि मुजाहिदीन अपने मकसद के करीब पहुंच चुके हैं |

Related Articles

Back to top button