कैसे आप अपने नाखून को खुबसूरत बना सकते है

अगर आप नाखून के कमजोर और डैमेज होने से परेशान है तो आपको यह बता दे की इसका भी उपाय है । आप इस उपाय से अपने नाखून को खुबसूरत बना सकते है और जो आप पार्लर में इतने पैसे खर्च करते है इससे आप चुटकारा पा सकते है ।




इस उपाय का नाम है शहद जो सिर्फ चेहरे पर ही नहीं बल्कि नाखून के लिए भी फायदेमंद साबित हुआ है ।



नाखून के लिए कैसे शहद फायदेमंद है –

• शहद के इस्तेमाल से आप फंगल से चुटकारा पा सकते है । आप शहद को सोने से पहले अपने नाखून पर लगा सकते है फिर ग्लव्स पहन लें और सुबह धोले ।

• कोकोनट ऑयल में शहद मिलाकर नाखूनों की मालिश करेंले । आपको कुछ दिनों में नाखूनों में ग्लो नजर आने लगेगा ।

• शहद में पोषक तत्वों होते है जो नाखून को डैमेज क्यूटिकल्स से दूर रखता हैं । इससे नाखूनों की खूबसूरती ओर भी बढ़ती है ।

• शहद में थोड़ा सा नींबू का रस मिलाकर मॉइश्चराइजर की तरह नाखूनों पर लगा ले और फिर सुबह पानी से धो लें ।



बिना पार्लर में पैसे खर्च किए आप अपने नाखूनों को खुबसूरत बना सकते है ।

Related Articles

Back to top button