नगर पालिका की चेयरमैन ने गिनाई 3 साल की उपलब्धियां

जनपद मुज़फ्फरनगर में नगर पालिका परिषद मुजफ्फरनगर की अध्यक्षा अंजू अग्रवाल ने सोमवार को अपने कार्यकाल के 3 वर्ष पूरे होने पर एक प्रेस वार्ता आयोजित कर अपनी उपलब्धियां गिनाई इस दौराना उन्होंने मीडिया से रूबरू होते हुए बताया कि उन्होंने 3 सालों में कड़ी लगन और मेहनत के साथ शहर को नए आयाम दिए हैं इस दौरान उनके साथ नगर पालिका परिषद के ज्यादातर सभासद भी मौजूद रहे भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष व पुरकाजी विधानसभा सीट से विधायक प्रमोद ऊंटवाल भी मौके पर मौजूद रहे जिन्होंने नगर पालिका परिषद की चेयरमैन अंजू अग्रवाल को 3 साल का कार्यकाल पूरा होने पर बधाई दी

नगर पालिका परिषद की चेयरमैन अंजू अग्रवाल ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा की नगर की सम्मानित जनता ने मुझे और मेरे परिवार पर भरोसा करते हुए मुझे अपना बहुमूल्य वोट देकर जो अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गई थी उसे मैंने अपनी अंतरात्मा से प्रतिफल जनता का दिया हुआ कर्ज समझा जिसे नगर विकास के रूप में उतारने का प्रयास कर रही हूं सम्मानित जनता की दुआएं हमारे साथ हैं एवं मेरा जीवन जनता को समर्पित है। निर्वाचित बोर्ड के 3 वर्ष में विकास कार्य कुशलता पूर्वक सम्पादित करने में संघर्ष होना तो स्वभाविक है निर्वाचित बोर्ड ने नगर के समस्त वार्डों मोहल्लों में विकास कार्य कराए गए हैं नगरीय सफाई कार्य बोर्ड की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है इसकी जनता साक्षी है बोर्ड गठन के पहले साल में मात्र तीन माह अप्रैल मई एवं जून में नालों की सफाई होने का पालिका में प्रचलन था जिसे हम बदलने में कामयाब हुए हैं बोर्ड ने अपने संसाधनों में जेसीबी रोबोट मशीन एवं मैनुअली सफाई कार्य लोक डाउन के दौरान 12 अप्रैल से नगरी नालो की तली झाड़ सफाई अभियान चलाया था जो अभी भी जारी है। हमने प्राथमिकता के आधार पर सेनिटाइजर फागिंग तथा मच्छरों के प्रजनन की रोकथाम हेतु नाले व नालियों में एंटी लारवा दवाइयों का स्प्रे कराया गया नगर की सबसे बड़ी कूड़े की समस्या के समूल निस्तारण हेतु बॉर्डर संकलित हेड कूड़े के ए टू जेड प्लांट जो 84 बीघा भूमि पर अधिक स्थापित है वहां पर कूड़े के डालने तक की जगह शेष नहीं रह गई थी तथा पोकलेन मशीन को लगाकर कूड़े डालने की जगह बनानी पड़ रही थी,

अनावश्यक रूप से पोकलेन मशीन का किराया देना पड़ रहा था बोर्ड द्वारा इस पर बड़ा मंथन एवं मशक्कत करते हुए गाजियाबाद की फर्म को ई टेंडरिंग के माध्यम से कूड़े का निस्तारण करते हुए उसे जैविक खाद बनाए जाने का कार्य जल्द ही शुरू होने वाला है इससे नगर की एक बहुत बड़ी कूड़े की समस्या का निदान होगा। शासन सरकार की प्राथमिकताओं वाले मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, कान्हा गोवंश आश्रय योजना, स्वच्छ भारत मिशन योजनाओं को पारदर्शिता से फलीभूत किया है जनता की मूलभूत आवश्यकताओं की प्रतिमूर्ति हेतु अहिल्याबाई होल्कर चौराहा प्रकाश चौक एवं शिव चौक सहित मुख्य स्थानों पर आधुनिक शौचालयों का निर्माण पूर्ण होने की तरफ है जिसका महिला एवं पुरुष उपयोग कर सकेंगे, तथा अन्य स्थानों पर और शौचालय एवं मूत्रालय का निर्माण कराया जाएगा जिसकी स्वीकृति की जा चुकी है। बेसहारा एवं गरीब व्यक्तियों के लिए रेन बसेरा का संचालन कराया जा रहा है सर्दियों में मुख्य स्थलों एवं सार्वजनिक स्थानों पर पालिका द्वारा अलाव की व्यवस्था कराई गई है नगर में सौंदर्य करण तथा परिवारों को रोजगार के अवसर सुलभ हो इसे ध्यान में रखते हुए बोर्ड द्वारा पार्किंग युक्त डिजिटल लाइब्रेरी के साथ मल्टीप्लेक्स बनाए जाने के साथ सरकारी अस्पताल शिव चौक पर मील के पत्थर के पास पालिका मार्केट की अवशेष भूमि रेलवे रोड पर पालिका मार्केट की रिक्त भूमि पर दुकानें बनाए जाने की बोर्ड द्वारा स्वीकृति प्रदान की गई है पूरा बोर्ड नगरीय विकास के लिए तत्पर है तथा आगामी अवशेष 2 वर्षों में सम्मानित जनता से सहयोग एवं मार्गदर्शन प्राप्त करके और अधिक ऊर्जा के साथ कार्य करके नगर का विकास करेंगे।

Related Articles

Back to top button