Police cafe के बाद IPS अभिषेक यादव ने तैयार किया आदर्श बैरक

यूं तो आपने कई आईपीएस अधिकारियों की कहानी सुनी होगी कई आईपीएस अधिकारियों के काम करते देखे होंगे मगर मुजफ्फरनगर पुलिस के कप्तान आईपीएस अभिषेक यादव ने ऐसे काम किए हैं जिनके लिए उनको कभी उनके साथी नहीं भूल पाएंगे।

यूं तो जनता की सेवा करने के लिए अक्सर आपको आईपीएस अधिकारी मोर्चा संभाले दिख जाते होंगे मगर अपने साथियों के लिए समय निकाल कर उनकी भलाई करने वाले अधिकारी काफी कम दिखाई देते होंगे ऐसे में एक आईपीएस अभिषेक यादव, मुजफ्फरनगर पुलिस के पुलिस कप्तान है अभिषेक यादव जनता की सेवा तो करते ही हैं जनता के बीच हमेशा रहते ही हैं मगर उनके जो साथी पुलिसकर्मी हैं उनकी भी देख रेख वह पूरी जिम्मेदारी के साथ करते हैं और इतने बेहतरीन ढंग से वह जनता की जिस तरीके से सेवा करते हैं उसी तरीके से अपने साथियों की भी देखरेख करते हैं इसका प्रमाण साफ तौर पर दिखाई देता है आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही अभिषेक यादव ने पुलिस Cafe बनाया था

चरण सिंह की जयंती से अडानी अम्बानी के उत्पादों और नेताओं का करें बहिष्कार – रामगोविंद

जिस पुलिस कैफे में पुलिस के कर्मचारी और अधिकारी दोनों एक साथ अपना फिटनेस ठीक कर सकते हैं जिसके अंदर जिम है स्वच्छ भोजन की कैंटीन है और फिटनेस चेक कराने के लिए मेडिकल यूनिट है अब एसएसपी मुजफ्फरनगर अभिषेक यादव ने मॉडल आदर्श बैरक का निर्माण कराया है, आप तस्वीर देखेंगे तो आपको हैरान हो जाएंगे कि आखिर पुलिस कितनी दुर्दशा में रहती थी और एसएसपी अभिषेक यादव ने उसको कितना मॉडर्न बना दिया।

Corona vaccine की पहली शिपमेंट जल्द पहुंचेगी भारत..

अगर इसी तरीके से सभी जिला के कप्तान और उच्च अधिकारी अपने कर्मचारियों पर ध्यान देने लगे तो उनकी व्यवस्था और भी सुधर जाएगी साथ में उनको रिस्पांस और भी अच्छा मिलने लगेगा यह अपने आप में अभिषेक यादव ने एक उदाहरण पेश कर दिया है

नगर पालिका की चेयरमैन ने गिनाई 3 साल की उपलब्धियां

आपको बता दें कि एसएसपी अभिषेक यादव एक ऐसे आईपीएस अधिकारी हैं जो सीधा जनता से संवाद रखते हैं और उतना ही अपने कर्मचारियों से सीधा संवाद रखते हैं दिन हो या रात हमेशा फील्ड में मिल जाते हैं कर्मचारियों का सुख हो या दुख जनता का सुख हो या दुख वह हर जगह मौजूद मिल जाते हैं।

Related Articles

Back to top button