मुंबई : डीसीबी बैंक के एटीएम से चोरी हुए रुपए बरामद

मुंबई। पालघर जिले के वसई पूर्व स्थित फादरवाडी इलाके में शुक्रवार सुबह एक एटीएम से 10 लाख 92 हजार रुपये चोरी हो गई थी। वालीव पुलिस ने चोरी का खुलासा करते हुए आरोपी के घर से 10 लाख 70 हजार रुपये बरामद कर लिए है।

जानकारी के अनुसार फादरवाडी में डीसीबी बैंक का एटीएम है। गत 20 सिंतम्बर से यह एटीएम बंद था। इस एटीएम में रुपये डालने का काम सीएमएस नामक कम्पनी करती है। वसई विरार में जो युवक कम्पनी की ओर से पैसे डालने आता था। उसने दो माह पहले नौकरी छोड़ दी थी। उसे वसई विरार के एटीएम के पासवर्ड पता थे। शुक्रवार सुबह 8 बजे वह फादरवाडी स्थित डीसीबी बैंक के एटीएम में गया और शटर तोड़कर अंदर प्रवेश किया और पहले एटीएम को तोड़ा बाद में पासवर्ड डालकर 10 लाख 92 हजार चोरी कर फरार हो गया। वहां लगे सीसीटीवी व मोबाइल डाटा से उसकी पहचान हुई। जिसके बाद वालीव पुलिस की एक टीम उसके घर गई। पुलिस ने उसके घर से 10 लाख 70 हजार रुपये बरामद किए हैं। आरोपी की तलाश पुलिस कर रही है।

Related Articles

Back to top button