चप्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के मिड-डे-मील में अब मशरूम शामिल,बच्चो को मिलेगा प्रोटीन

आदर्श ग्राम कुरहुआ विद्यालय में मशरूम को सीडीओ और बीएसए ने चखा,स्वाद को सराहा

प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी के गोद लिए आदर्श ग्राम कुरहुआ के कम्पोजिट विद्यालय में कृषक उत्पादक संगठन टिकरी के संरक्षक अनिल कुमार सिंह के एपीओ ने मशरूम की आपूर्ति शुरू कर दी है। सोमवार को कुरहुआ प्राथमिक विद्यालय में मिड डे मील में मशरूम आपूर्ति तथा दूध संग्रहण आपूर्ति का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल और बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद पाठक ने किया। वहीं दोनों अफसरों ने मिड डे मील में बने मशरूम को चखा और इसके स्वाद की जमकर तारीफ की.. इस दौरान कृषक उत्पादन संगठन के निदेशक अमित सिंह ने विद्यालय में पढ़ाई के लिए दिए गए बेंच और टेबल का शुभारंभ किया। गौरतलब हो कि पीएम पोषण योजना के तहत बच्चों को स्वादिष्ट भोजन के साथ कुपोषण से बचाने के लिए प्रोटीन युक्त आहार देने की ये पहल की गई है। मशरूम की आपूर्ति के लिए टेक्निकल सपोर्ट यूनिट कृषि विभाग उत्तर प्रदेश के समर्थन द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग एवं कृषक उत्पादक संगठन और औद्यानिक विपणन सहकारी समिति लिमिटेड के बीच पहले ही एमओयू हस्ताक्षरित हो चुका है। बेसिक शिक्षा विभाग के प्राइमरी एवं अपर प्राइमरी विद्यालय के बच्चों को सप्ताह में एक दिन मशरूम की सब्जी उपलब्ध कराई जाएगी। इस योजना के प्रथम चरण की शुरुआत के लिए काशी विद्यापीठ ब्लाक का चयन किया गया है। काशी विद्यापीठ ब्लाक को ‘मशरूम ब्लॉक’ के रूप में विकसित किये जाने की भी योजना है। काशी विद्यापीठ ब्लॉक में यह योजना सफल हो जाने के बाद अन्य विकासखंडों में भी मशरूम की आपूर्ति हो सकती है। कुरहुआ के बाद कंपोजिट विद्यालय केशरीपुर, भरथरा, कादीपुर, केराकतपुर, अनंतपुर, माधोपुर कोट, कुरहुआ, ऊंचगांव, अलाउद्दीनपुर, बेटावर, मिसिरपुर, हरिहरपुर, पूर्व माध्यमिक विद्यालय लोहता, टिकरी, बंदेपुर, कटवां, प्राथमिक विद्यालय कोटवां, बच्छांव, हरपालपुर, टिकरी, बंदेपुर, बनपुरवां, घमहापुर, ककरहिया, महमूदपुर में मशरूम की आपूर्ति होगी।

Related Articles

Back to top button