मेरठ: मवाना केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियां

मेरठ: मवाना केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियां

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मवाना में एक केमिकल फैक्ट्री में बुधवार यानी 27 अप्रैल को भीषण आग लग गई. फैक्ट्री में भीषण आग लगने से तेज धमाका भी हुआ है. जिस समय फैक्ट्री में आग लगी उस समय फैक्ट्री के अंदर लगभग 18 मजदूर फंसे थे, जिन्हें बाहर निकाला गया. फैक्ट्री के अंदर से निकल रहा धुंआ आग की बड़ी-बड़ी लपटों के बारे में बता रहा था. आनन-फानन में आग की सूचना पुलिस को दी गई. मौके पर दमकल की कई गाड़ियां आग बुझाने के लिए पहुंची हैं. हालांकि फैक्ट्री में आग कैसे लगी इसकी जानकारी नहीं हो पाई है.

बैरलों ने पकड़ी आग फैक्ट्री जलकर खाक

पुलिस ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब 24 किलोमीटर दूर कस्बा मवाना में स्थित महालक्ष्मी ग्रुप की एक केमिकल फैक्ट्री में बुधवार दोपहर उस समय आग लग गई जब अन्दर डेढ़ दर्जन से मजदूर काम कर रहे थे. केमिकल से भरे बैरलों के आग पकड़ने की वजह से विस्फोट के साथ कुछ ही देर में आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. इसके साथ ही दूर-दूर तक धुआं ही धुआं फैल गया. लोगों को दिक्कतों का सामना न करने पड़े या किसी को किसी भी तरह का खतरा न हो इसके लिए  आसपास के इलाके को फौरन ही खाली करवा लिया गया. मुख्य दमकल अधिकारी का कहना है प्रथम दृष्टया आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से लगी प्रतीत हो रही है. जिसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है.

Related Articles

Back to top button