धोखेबाज कांग्रेस! और भड़क गयीं मायावती

राजस्थान(Rajasthan) में बहुजन समाज पार्टी(Bahujan Samaj Party) के छह विधायक कांग्रेस में शामिल हो गए। जिसके बाद बीएसपी सुप्रीमो मायावती(Mayawati) की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है। मायावती(Mayawati) ने एक के बाद एक तीन ट्वीट कर कांग्रेस पर हल्ला बोला। उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस ने बसपा के विधायकों को तोड़कर गैर-भरोसेमन्द व धोखेबाज पार्टी होने का प्रमाण दिया है। यह बीएसपी मूवमेन्ट के साथ विश्वासघात है।

मायावती का पहला ट्वीट

‘राजस्थान में कांग्रेस पार्टी की सरकार ने एक बार फिर बसपा विधायकों को तोड़कर गैर-भरोसेमन्द व धोखेबाज़ पार्टी होने का प्रमाण दिया है। यह बीएसपी मूवमेन्ट के साथ विश्वासघात है जो दोबारा तब किया गया है | जब बीएसपी वहां कांग्रेस सरकार को बाहर से बिना शर्त समर्थन दे रही थी।’

मायावती का दूसरा ट्वीट

‘कांग्रेस अपनी कटु विरोधी पार्टी/संगठनों से लड़ने की बजाए हर जगह उन पार्टियों को ही सदा आघात पहुंचाने का काम करती है जो उन्हें सहयोग/समर्थन देते हैं। कांग्रेस इस प्रकार एससी, एसटी,ओबीसी विरोधी पार्टी है तथा इन वर्गों के आरक्षण के हक के प्रति कभी गंभीर व ईमानदार नहीं रही है।’

मायावती का तीसरा ट्वीट

‘कांग्रेस हमेशा ही बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर व उनकी मानवतावादी विचारधारा की विरोधी रही। इसी कारण डॉ. अम्बेडकर को देश के पहले कानून मंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा। कांग्रेस ने उन्हें न तो कभी लोकसभा में चुनकर जाने दिया और न ही भारतरत्न से सम्मानित किया। अति-दुःखद व शर्मनाक।’

आपको बता दें कि राजस्थान में बीएसपी के 6 विधायकों ने कांग्रेस का हाथ थाम लिया । वे करीब रात 10:30 बजे विधानसभा पहुंचे। जहां उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को पार्टी जॉइन करने का पत्र सौंपा। बताया जा रहा है कि ये विधायक पिछले लंबे वक्त से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संपर्क में थे।

ये विधायक हुए कांग्रेस में शामिल
राजेन्द्र गुढा (विधायक, उदयपुरवाटी)
जोगेंद्र सिंह अवाना (विधायक, नदबई)
वाजिब अली (विधायक, नगर)
लाखन सिंह मीणा (विधायक, करोली)
संदीप यादव (विधायक, तिजारा)
दीपचंद खेरिया

Related Articles

Back to top button