कश्मीर के मुद्दे पर राहुल को मायावती का सुपर झटका, एक ट्वीट ने उड़ाए होश

बसपा सुप्रीमो मायावती (Mayawati) एक बार फिर जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के समर्थन में आई है। उन्‍होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) समेत विपक्षी दलों के अन्य नेताओं के बिना अनुमति जम्मू-कश्मीर दौरे पर जाने के कदम पर सवाल उठाए हैं। मायावती ने सोमवार को ट्वीट कर विपक्षी नेताओं को नसीहत दी है कि कश्मीर में हालात सामान्य होने में कुछ वक्त लगेगा मायावती ने ट्वीट किया, ‘जैसा कि विदित है कि बाबा साहेब डॉ भीमराव अम्बेडकर हमेशा ही देश में समानता, एकता और अखंडता के पक्षधर रहे हैं, इसलिए वह जम्मू-कश्मीर राज्य में अलग से अनुच्‍छेद 370 का प्रावधान करने के कतई भी पक्ष में नहीं थे। इसी खास वजह से बीएसपी ने संसद में इस धारा को हटाए जाने का समर्थन किया।’

बसपा सुप्रीमो ने आगे लिखा, ‘देश में संविधान लागू होने के लगभग 69 वर्षों के उपरांत इस अनुच्‍छेद 370 की समाप्ति के बाद अब वहां पर हालात सामान्य होने में थोड़ा समय अवश्य लगेगा। इसके लिए थोड़ा इंतजार किया जाए तो बेहतर है। इसको माननीय कोर्ट ने भी माना है।’मायावती ने एक और ट्वीट में लिखा, ‘ऐसे में अभी हाल ही में बिना अनुमति के कांग्रेस और अन्य पार्टियों के नेताओं का कश्मीर जाना क्या केंद्र और वहां के गवर्नर को राजनीति करने का मौका देने जैसा कदम नहीं है? वहां पर जाने से पहले इस पर भी थोड़ा विचार कर लिया जाता तो यह उचित होता।’

Related Articles

Back to top button