यूपी प्रश्न पत्र लीक मामले का मास्‍टरमाइंड गिरफ्तार, जानें पूरा मामला

यूपी बोर्ड पेपर लीक मामला: प्रश्न पत्र लीक मामले का मास्‍टरमाइंड समेत 46 लोग गिरफ्तार  

लखनऊ: यूपी बोर्ड की 12वीं की अंग्रेजी की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में पुलिस ने इस कांड के मास्‍टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है. यही नहीं, इस दौरान पुलिस को 11 अन्‍य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, इस मामले में अब तक बलिया जिले में 46 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. जबकि यूपी के एडीजी (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने कहा कि 30 मार्च को इंटरमीडिएट की परीक्षा के प्रश्न पत्र लीक हुए थे उसमें कार्रवाई करते हुए अब तक 46 लोगों को हिरासत में लिया गया है. आज रविवार को मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है.

इसके साथ प्रशांत कुमार ने कहा कि बलिया में आज कुल 8 लोग नगरा थाने व 3 लोग सिकंदरपुर थाने से जेल भेजे जा रहे हैं. विवेचना में ये साबित हुआ है इन लोगों के द्वारा टैंपर करके पैकेट से प्रश्न पत्र निकाले और फिर उसे सोल्व करके वापस रखा गया. प्रश्न पत्र को बाहर भी बेचा गया.

निर्भय नारायण सिंह निकला पेपर लीक का मास्टरमाइंड

पुलिस के अनुसार निर्भय नारायण सिंह पेपर लीक का मास्टरमाइंड है. इस बाबत रसड़ा कोतवाली के निरीक्षक राजीव सिंह ने बताया कि प्रश्न पत्र लीक मामले में इस घटना के सूत्रधार किड़िहरापुर स्थित महाराजी देवी इंटर कॉलेज के प्रबंधक निर्भय नारायण सिंह समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. निर्भय नारायण सिंह ने ही अंग्रेजी का प्रश्न पत्र लीक किया था. उधर, सिकंदरपुर पुलिस ने भी प्रश्न पत्र लीक मामले में ही 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने रविवार को एक प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक मुनीन्द्र गुप्ता के साथ ही 2 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गौरतलब है कि पिछले बुधवार को यूपी बोर्ड का इंग्लिश का पर्चा लीक हो गया था, जिसके बाद लगभग 24 जिलों में यह परीक्षा स्थगित कर दी गई थी. इस मामले में बलिया में अब तक 46 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

जानें कैसे चला पूरा खेल

यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट की अंग्रेजी की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक करने का मास्टरमाइंड निर्भय नारायण सिंह है, जो कि महाराजी देवी स्मारक इंटर कॉलेज का प्रबंधक है. दरअसल उसने ही प्रश्न पत्र निकाल कर उसका प्रिंट आउट कराया था. इसके बाद इंग्लिश के 2 शिक्षकों से उसे हल कराया गया था.

निर्भय नारायण सिंह ने 25 से 30 हजार प्रति छात्र के हिसाब बेचा सोल्व पेपर बेचा था. इस दौरान सिंह व राजीव प्रजापति ने मोबाइल से अन्य लोगों को भी स्कैन कॉपी भेजी थी. वहीं, पुलिस ने बैंक अकाउंट और पेटीएम ट्रांजैक्शन से मिले रुपयों की पुष्टि की है.

अब तक 46 लोग हुए गिरफ्तार

यूपी की 12वीं की इंग्लिश की परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक होने के मामले में अब तक 46 लोगों की गिरफ्तारी हुई है, जिसमें एक डीआईओएस, 4 प्रबंधक, 3 प्रधानाचार्य, 10 शिक्षक, 5 प्राइवेट कोचिंग शिक्षक व 3 क्लर्क समेत कई नाम शामिल हैं. इसके लिए बलिया पुलिस ने 7 टीमों का गठन किया था. 30 मार्च इंग्लिश विषय का दूसरी पाली का प्रश्न पत्र लीक हुआ था. इसके बाद यूपी के 24 जिलों दूसरी पाली की परीक्षा रद्द कर दी गई थी. इस समय 46 में 44 लोग पुलिस की कस्‍टडी में हैं.

Related Articles

Back to top button