इस वजह से टॉप 10 कार में शामिल हो चुकी है मारुति की यह छोटी कार

मारुति सुजुकी की एक और छोटी कार इन दिनों भारतीय मार्केट में खूब छायी हुई है | इस कार का नाम है S-Presso, जिसे मिनी एसयूवी के रूप में भी देखा जा रहा है | मारुति सुजुकी एस-प्रेसो अब देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली टॉप-10 गाड़ियों में शामिल हो गई है | अक्टूबर के महीने में मारुति ने 10,634 एस-प्रेसो की बिक्री की है, जिसके साथ इस कार ने अक्टूबर में सेलिंग के मामले में टॉप 10 में अपनी जगह बना ली है | भारत में 30 सितंबर को लॉन्च होने के बाद से ही एस-प्रेसो लोगों का काफी ध्यान खींच रही है |

कंपनी ने दिल्ली में इस कार को 3.69 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया था, जबकि इसके टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 4.91 लाख रुपये है | एस-प्रेसो के चार वेरिएंट्स (Std, LXi, VXi और VXi+) मार्केट में अवलेबल हैं | साथ ही ये कार बीएस-6 कम्पलाइंट के साथ आती है | इसमें Alto K10 वाला 1.0-litre इंजन मिलता है, जो कि 68hp की पावर और 90Nm का टॉर्क जेनरेट करता है | इस कार में 5-मैनुअल गियरबॉक्स और ऑटो गियर शिफ्ट (AGS) दोनों ही ऑप्शन मिलते हैं |

एस-प्रेसो माइलेज के मामले में भी काफी बेहतर है | ये एक लीटर पेट्रोल में करीब 21.7 किलोमीटर चलती है | ये कार सुजुकी के 5th-generation Heartect platform पर बनी है और इसमें डुअल एयरबैग्स, एबीएस विद ईबीडी, प्रि-टेंशनर्स और फोर्स लिमिटर्स के साथ सीट बेल्ट्स, ड्राइवर/को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग असिस्ट सिस्टम, हाई स्पीड वार्निंग अलर्ट और रिवर्स पार्किंग सेंसर्स जैसे कई सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं |

Related Articles

Back to top button