मनीष सिसोदिया की जमानत पर आज होगी सुनवाई..

दिल्ली –दिल्ली शराब नीति मामले में गिरफ्तार आम आदमी पार्टी नेता मनीष सिसोदिया की जमानत पर आज सुनवाई होगी।सिसोदिया ने नियमित जमानत के लिए दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट में शुक्रवार को याचिका दायर की थी।शनिवार को सिसोदिया की 5 दिनों की रिमांड पूरी होने वाली है, जिसके बाद सीबीआई उन्हें कोर्ट में पेश करेगी।सीबीआई की पांच दिन की रिमांड अवधि खत्म होने पर चार मार्च को सिसोदिया को न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जाएगा।कथित आबकारी मामले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया की जमानत अर्जी पर आज सुनवाई हो सकती है। सीबीआई की पांच दिन की रिमांड अवधि खत्म होने पर चार मार्च को सिसोदिया को न्यायाधीश के समक्ष पेश किया जाएगा। सिसोदिया के वकील ऋषिकेश ने कहा कि विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल के समक्ष दायर अर्जी पर सुनवाई होने की संभावना है।
सिसोदिया को 2021-22 की रद्द हो चुकी शराब नीति तैयार करने और इसे लागू करने में कथित भ्रष्टाचार में करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया था। अदालत ने 27 फरवरी को सिसोदिया को सीबीआई की हिरासत में भेज दिया था ताकि सीबीआई को इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए किए जा रहे सवालों के सही जवाब मिल सके।मनीष सिसोदिया ने गिरफ्तारी के बाद मंगलवार को दिल्ली सरकार के उपमुख्यमंत्री पद के साथ ही सभी विभागों से इस्तीफा सौंप दिया था। सिसोदिया के पास शराब, शिक्षा समेत 18 विभागों का जिम्मा था। आम आदमी पार्टी के मंत्री कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को मंत्रालय का बंटवारा किया गया था।

Related Articles

Back to top button