यहां जानिए 26 अप्रैल से मथुरा शहर और वृंदावन में लागू नई लॉक डाउन व्यवस्था

1- दूध की दुकान /डेरी सील्ड एरिया/हॉट स्पॉट के बाहर सुबह 7 से शाम 6 बजे तक खुलेगी और डोर टू डोर डिलीवरी करेंगे। डेरी की दुकान से कोई दूध नही बेचा जाएगा। केवल डोर टू डोर डिलीवरी होगी।

2- मेडिकल की दुकान सील्ड एरिया/हॉट स्पॉट के बाहर 7 से 11 बजे तक खुलेगी।

3- सब्जी फल वाले लगातार सुबह 7 से शाम 6 बजे तक मोहल्लों में घूम घूम कर सील्ड एरिया/हॉट स्पॉट के बाहर बेचते रहे।

4- सील्ड एरिया / हॉट स्पॉट में केवल पास वाले सब्जी/ फल वाले ही सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक जा सकेंगे।

5- सील्ड एरिया/हॉट स्पॉट में सूखा राशन कोविड बैग के जरिये वितरित किया जाएगा। कोविड बैग में 5 लोगो के लिए 7 दिवस का सूखा राशन जैसे आटा, नमक, मसाले, चीनी, चावल इत्यादि रहेंगे, जिसकी कीमित फिक्स रहेगी।

6- सील्ड एरिया/ हॉट स्पॉट में लिए दूध पैकेट की पर्याप्त सप्लाई सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तके रहेगी।

7- सील्ड एरिया के अंदर कोई भी किराना की दुकान ,डेरी की दुकान,दूध की दुकाने डोर टू डोर डिलीवरी ही करेगी, डुकानो पर भीड़ नही लगेगी।

8- शहर के सभी किराना वाले डोर टू डोर डिलीवरी ही करेंगे। अब दुकानों पर कोई खरीदारी नही होगी, किराना वाले अपने लोगो का पास नगर निगम से बनवा ले और मोहल्ले मे डोर टू डोर डिलीवरी सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक करे। सभी अपने पास नगर निगम से इशू करवा ले। दुकान से कोई समान नही बेच जाएगा। सभी अपने अपने एरिया में डोर टू डोर डिलीवरी करे। डिलीवरी करने वाला व्यक्ति मास्क पहने, ग्लव्स पहने और सामाजिक दूरी मेन्टेन करे घर घर जाकर डिलीवरी करे।

9- सील्ड एरिया मैं मेडिकल सप्लाई डोर टू डोर की जाएगी, उसके लिए चिन्हित किये गए मेडिकल स्टोर्स की सूची जारी की जाएगी, उन्हें फोन करके या व्हाट्सएप्प पर पर्चा भेजकर दवाई सील्ड एरिया में मंगवाई जा सकती है। चिन्हित मेडिकल स्टोर वाले संबंधित कार्यालय/ नगर निगम से पास जारी करवा ले।

10- मेडिकल संबंधित इमरजेंसी हेतु 108 पर कॉल करे, और 2 एम्बुलेंस डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पर इमरजेंसी हेतु तैयार रहेगी।

11- सील्ड एरिया/ हॉट स्पॉट एरिया में विस्तार किया गया है होलीगेट से क़्वालिटी तिराहा तक, आर्य समाज रेलवे क्रोसिग से होली गेट तक रोड के दोनों और का एरिया। , होली गेट से भरतपुर गेट तक रोड के दोनों और का एरिया। इस एरिया में स्तिथ मेडिकल की खुदरा और थोक की दुकाने डोर टू डोर डिलीवरी करने हेतु नगर निगम से पास इशू करवा ले।

12-डिस्ट्रिक्ट हेल्प लाइन नम्बर निम्नलिखित है जिन पर कॉल करके समस्या हेतु अवगत कराया जा सकता है और आवश्यक मदद मंगवाई जा सकती है –
ज़िला प्रशासन नागरिक सुरक्षा कंट्रोल रोम हेल्प लाइन नम्बर
0565-2427018
0565-2470352
7599738133
9454417724
9453287024
स्वास्थय विभाग कंट्रोल रूम हेल्प लाइन नम्बर
0565-2471914
0565-2970373
0565-2970374
पुलिस कंट्रोल रूम
7839003402
नगर निगम मथुरा कंट्रोल रूम हेल्प लाइन नम्बर
0565-2503632
6397994213
6397994214
नगर निगम वृन्दावन कंट्रोल रूम हेल्प लाइन नम्बर
0565-2442331

Related Articles

Back to top button