अवैध हथियारों की बड़ी खेप पुलिस की गिरफ्त में

आगामी निकाय चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए लगातार उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की पुलिस अलर्ट मोड पर है जगह-जगह अवैध हथियार बनाने वालों पर पुलिस जहां छापेमारी कर रही है तो वही अवैध शराब पर भी पुलिस ने अपना शिकंजा कस रखा है। जिसके चलते सोमवार देर रात मुजफ्फरनगर जनपद की पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक बंद पड़े ईट भट्टे पर चलती हुई अवैध असला फैक्ट्री पर छापेमारी की , छापेमारी के दौरान मौके से पुलिस ने जहाँ अवैध असलाह बना रहे 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है तो वहीं पुलिस ने बड़ी मात्रा में बने अधबने अवैध हथियारों के साथ हथियार बनाने के उपकरण भी बरामद किए हैं।

दरअसल चरथावल थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने खुसरोपुर रोड पर बंद पड़े एक ईट भट्टे पर मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की, छापामारी के दौरान मौके से पुलिस ने जहाँ अवैध हथियार बना रहे 6 अभियुक्त इकबाल, गोपाल, सुभाष, इरफान, गोपाल और जयपाल को गिरफ्तार किया है। तो वही छापेमारी के दौरान पुलिस ने घटनास्थल से 35 बने हुए तमंचे, मस्कट और 100 से भी ज्यादा अधबने अवैध हथियारों के साथ हथियार बनाने के उपकरण भी बड़ी तादाद में बरामद किए हैं। गिरफ्त में आए अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ में बताया है कि आगामी निकाय चुनाव के चलते अवैध सलाह की डिमांड बढ़ जाने के कारण वह इन हथियारों को तैयार कर रहे थे पूछताछ में यह बात भी प्रकाश में आई है कि इन हथियारों को बनाकर उनको आसपास के जनपदों में मांग के अनुसार सप्लाई करना था। जानकारी के मुताबिक ये लोग 8 हज़ार रूपये की दर से तमंचा और 15 हज़ार रूपये की दर से मस्कट को मार्केट में बेचने का काम करते थे अब पुलिस उन लोगों की जानकारी जुटाने में जुट गई है जिन लोगों को यह हथियार सप्लाई किए जाने थे।

Related Articles

Back to top button