ललन सिंह ने से जदयू के राष्ट्रीय पद से दिया इस्तीफा, कार्यालय में नेताओं की उमड़ी भीड़।

पटना: बिहार की सियासत इन दिनों गरमाई हुई है। राज्य में सियासी उथल-पुथल साफ देखने को मिल रहा है। जदयू की सियासी हलचल तेज है। वहीं ललन सिंह ने जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है।

जिससे राजनीति तेज हो गई है। वहीं कभी सीएम नीतीश कुमार के बहुत ही करीबी रहने वाले नेता और रालोजद प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने ललन सिंह के इस्तीफा को लेकर बड़ा बयान दिया है।राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में कम और राजद के नेता के रूप में काम ज्यादा कर रहे हैं।जदयू के लिए कम राजद के लिए ज्यादा काम करते हैं ललन सिंह।ललन सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर रहेंगे तो जदयू का नुकसान ज्यादा होगा।अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद नीतीश कुमार अपने हाथ में लेते हैं तो पार्टी कुछ दिन तक सरवाइव करेगी।लेकिन, हर परिस्थिति में जदयू को बर्बाद होना ही है।महागठबंधन में जाने से जदयू का नुकसान हुआ है।

नीतीश कुमार के एनडीए में जाने पर बोले

अभी कोई संभावना की बात नहीं है।कभी ऐसी कोई परिस्थिति बनी नीतीश जी को एहसास हुआ और स्थिति आई तो हमने कहा कि मदद करेंगे फिलहाल कोई संभावना नहीं है।

Related Articles

Back to top button