ध्वनि मत से जीत गए येदियुरप्पा, फिर स्पीकर ने उठाया ये कदम!

कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बीएस येडियुरप्पा ने सोमवार को विधानसभा में ध्वनिमत से बहुमत साबित कर दिया | जनता दल सेक्युलर (जेडीएस) और कांग्रेस के 17 बाग़ी विधायकों को अयोग्य क़रार दिए जाने के बाद बहुमत का आंकड़ा अब 105 रह गया था | नए समीकरण के मुताबिक, बीजेपी को सत्ता में बने रहने के लिए अब इतने ही विधायकों के समर्थन की जरूरत थी | अकेले बीजेपी के पास यह आंकड़ा मौजूद था | लिहाजा येडियुरप्पा को बहुमत साबित करने में कोई मुश्किल नहीं आई | वहीँ येडियुरप्पा के विश्वास मत जीतने के तुरंत बाद स्पीकर केआर रमेश ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया | उन्होंने कहा कि मैं पद को छोड़ना चाहता हूं और जो डिप्टी स्पीकर है, अभी वह इस पद को संभालेंगे |

बहुमत साबित करने के बाद मुख्यमंत्री येडियुरप्पा ने कहा, ‘मैं किसी के खिलाफ बदले की राजनीति के साथ काम नहीं करता हूं | इसलिए अब भी नहीं करूंगा | हमारी सरकार किसानों के लिए काम करना चाहती है, इसलिए मैं सभी से अपील करता हूं कि सरकार के विश्वास मत प्रस्ताव का समर्थन करें |’

फ्लोर टेस्ट के बाद एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि आप अब लोग सरकार में हैं, इसलिए विधायकों पर इस्तीफे का दबाव बनाना खत्म कीजिए | उन्होंने कहा कि अगर सरकार बढ़िया काम करती है तो वह सरकार को समर्थन करेंगे |

Related Articles

Back to top button