कोहली ने मैदान में दिखाया अपना पुराना रूप, देख कर कांप गए विरोधी।

अफगानिस्तान vs इंडिया के बीच खेले गए मैच में कोहली का पुराने वाला रूप दिखा। कोहली ने अपना 71वा शतक चक्का मारके पूरा किया।

कोहली ने मैदान में दिखाया अपना पुराना रूप, देख कर कांप गए विरोधी।

अफगानिस्तान vs इंडिया के बीच खेले गए मैच में कोहली का पुराने वाला रूप दिखा। कोहली ने अपना 71वा शतक चक्का मारके पूरा किया। लगभग 3 साल बाद कोहली को ऐसी स्माइल में देखा गया। अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला लिया। रोहित शर्मा आज खेल नहीं रहे थे तो के एल राहुल को बनाया कप्तान। रोहित की जगह विराट ने की ओपनिंग। विराट ने 61 बॉल में नाबाद 122 रन मारे।

और उनका रात के एल राहुल ने दिया जिन होने 41 बॉल में 62 रन जड़ें। बैटिंग में तो आज टीम इंडिया ने कमल किया ही। साथ साथ गेंदबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। भुवनेश्वर कुमार ने अपने 4 ओवर में सिर्फ 4 रन देकर 5 विकेट लिए।

जिससे भुवनेश्वर कुमार ने t 20 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट ली है (84)। इतने अच्छे परफॉर्मेंस के बाद टीम इंडिया ने अफगानिस्तान पर 101 रन से जीत प्राप्त की।

Related Articles

Back to top button
World Photography Day 2023 National Book Lovers Day सूर्य कुमार यादव दिल्ली विश्वविद्यालय के शीर्ष 3 कॉलेज