जानिए क्यों पूर्व राज्यमंत्री राधेश्याम सिंह ने टोल बूथ को उखाड़ कर फेंकने की दी चेतावनी

-कुशीनगर —

-उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व सपा राज्य मंत्री रहे राधेश्याम सिंह ने NH-28 पर बने टोल बूथ को उखाड़ कर छोटी गंडक नदी में फेकने की दी चेतावनी|

यह बात पूर्व सपा राज्य मंत्री ने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर कही-

 

– कुशीनगर के लोगों से टोल टैक्स के रूप में जबरिया लिए जा रहे हैं 100 रूपए

– कुशीनगर के लोगों से जबरिया टोल टैक्स वसूला गया तो टोल बूथ उखाड़ कर छोटी गंडक में फेंक देंगे

– 20 किमी की परिधि में आने जाने वाले लोगों से भी नियम विरुद्ध वसूला जा रहा है टोल टैक्स

– हाटा व कुशीनगर नगर पालिका के सीमा पर स्थित है मुजहना टोल प्लाजा

– सड़क का लगभग 2 किमी का हिस्सा पड़ता है देवरिया जनपद में

– इसी हिस्से में लगा है मुजहना टोल प्लाजा

– कुशीनगर के लोगों को सलेमगढ़ में लगे टोल प्लाजा और मुजहना टोल प्लाजा पर दोनों जगहों पर देना पड़ता है टैक्स

– हाटा के तत्कालीन भाजपा विधायक पवन केडिया भी मुजहना टोल प्लाजा हटाने की सरकार से कर चुके हैं सिफारिश ।

-जमीन से जुड़े मुद्दों को उठाने के लिए इन्हें जाना जाता है और किसान नेता के रूप इनकी प्रदेश मे बड़ी पहचान है इसके अलवा गन्ना किसानों के लिए बड़ा आंदोलन कर चुके है|

Related Articles

Back to top button