राकेश  टिकैत ने निकाली ट्रैक्टर यात्रा, सभी किसान हुए फिर एक जुट- देखे विडियो

राकेश  टिकैत ने निकाली ट्रैक्टर यात्रा, सभी किसान हुए फिर एक जुट

राकेश  टिकैत ने निकाली तिरंगा यात्रा

रिपोर्टर – पंकज बालियान

मुज़फ़्फ़रनगर पूरा देश आज 75 वे स्वतंत्रता दिवस को आज़ादी अमृत महोत्सव के रूप में धूम धाम से मना रहा है। जहां पीएम मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा फहराया गया है वहीं संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वावान पर मुज़फ़्फ़रनगर में भारतीय किसान यूनियन द्वारा तिरंगा यात्रा को निकाला जा रहा है ।आज 15 अगस्त को मुजफ्फरनगर के जीआईसी मैदान से भाकियु बड़ी संख्या में किसानों के ट्रैक्टरों को यहां से हरी झंडी दिखाकर सिटी में ट्रैक्टरों पर तिरंगा झंडा लगाकर ट्रैक्टर मार्च निकाल रही है ।इस किसानो की तिरंगा यात्रा में किसान अपने अपने ट्रेक्टरों पर तिरंगा झंडा लगाकर देश भक्ति तरानो पर झूमते गाते नज़र आ रहे है ।ये यात्रा जीआइसी मैदान से शुरू होकर महावीर चौक शिव चौक सहित शहर के मुख्य चौराहों से होते हुए वापस ज़ीआइसी मैदान में ही समाप्त होगी ।इस तिरंगा तिरंगा ट्रेक्टर यात्रा का नेतृत्व खुद किसान नेता राकेश टिकैत ट्रेक्टर चलाकर कर रहे है । वही भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत ने बताया कि ये शांति पूर्ण तिरंगा मार्च है देश में दो ही राष्ट्रीय पर्व आते है 26 जनवरी ओर 15 अगस्त ।15 अगस्त आजादी का पर्व है।15 अगस्त पर किसान अपने गाँव से आए है ओर अपने ट्रेक्टर लेकर आए है ओर तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी । निकालते हुए राकेश टिकट ने कहा कि सरकार अमृत मौसम में तिरंगा लगाने पर भी भेदभाव कर रही है मुजफ्फरनगर में कई गांव एस सी समाज के हैं जिन्हे कोई भी झंडा नहीं दिया गया

 

Related Articles

Back to top button