मुज़फ्फरनगर में बनेगा खेल गाँव जहाँ गाँव का हर नागरिक जुड़ेगा खेल से

उत्तर प्रदेश के जनपद मुज़फ्फरनगर स्थित बहादरपुर खेड़ी विरान गाँव को खेल गाँव बनाने की पहल में मंगलवार को पढ़ो खेलो और आगे बढ़ो नाम की एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें 478 बच्चो ने हिस्सा लिया। स्पोर्ट ए.वे.ऑफ लाईफ एन.जी.ओ.के अध्यक्ष और आई.आई.एम.टी गाजियबाद स्पोर्ट रिचर्स सैंटर के हेड डॉक्टर कनिष्क पाण्डेय ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया की स्पोर्ट ए.वे.ऑफ लाईफ एन.जी.ओ.और आई.आई.एम.टी गाजियबाद ने अभी कुछ महीने पहले मुज़फ्फरनगर के गाँव बहादरपुर खेड़ी विराम को गोद लिया था और यहाँ पर देश का सबसे पहला आदर्श खेल गाँव बनाने का प्रोजेक्ट लॉन्च किया गया है।

इसके अंतर्गत गाँव के हर नागरिक को खेल के साथ जोड़ा जायेगा। उन्हें खेल की पॉजिटिव चीजें समझाई जायेगी। इस प्रोजेक्ट को शुरू करने से पहले हमने क़रीब दो हज़ार गाँव का सर्वे किया था। इसमें हमने अपने सर्वे में कुछ पॉइन्ट रखे थे। जिसमे की गाँव का प्रधान कितने सपोर्टर है। गाँव के लोगो का व्यवहार कैसा है। इस गाँव के लोगो का व्यवहार हमने अपने प्रोजेक्ट के अनुकूल पाया। जिसके बाद इस प्रोजेक्ट को यहाँ लॉन्च किया गया।

Related Articles

Back to top button