जनआशीर्वाद यात्रा लेकर सोनीपत पहुंचे खट्टर, कांग्रेस को यूं ललकारा

हरियाणा में एक बार फिर से बीजेपी (BJP)अपना झंडा लहराने के लिए जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) लेकर निकले मुख्यमंत्री मनोहर लाल(Manohar Lal Khattar) शुक्रवार को सोनीपत पहुंचे | जहां मुख्यमंत्री ने विपक्षियों पर जमकर निशाना साधा | मुख्यमंत्री ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि “अब तो विपक्ष भी मुझे खिलाड़ी बताने लग गया है, जो मुझे अनाड़ी बताते थे |” सीएम मनोहर लाल जब सोनीपत (sonipat) के गन्नौर हल्के में पहुंचे तो वहां कार्यकर्ताओं द्वारा उनका जोरदार स्वागत किया गया | सीएम खट्टर ने भी इस स्वागत को लेकर लोगों का तहे दिल से स्वागत किया | उन्होंने मंच से बोलते हुए कहा कि हरियाणा की जनता के साथ पिछली सरकारों ने अन्याय ही अन्याय किया है, लेकिन बीजेपी ने अपनी सरकार में जनता के साथ कोई भी अन्याय नहीं होने दिया गया |

कार्यक्रम के दौरान सीएम मनोहर लाल ने कहा कि “जो भी पक्ष मुझे अनाड़ी बुलाता था तो अब वही मुझे खिलाड़ी बुलाने लग गया है, क्योंकि उनके कार्यकर्ता भी अब बीजेपी में शामिल होने लग गए हैं | सीएम ने कहा कि हम प्रदेश में मानव संपदा मंत्रालय (Ministry of Human Property) बनाएंगे | इस तरह का मंत्रालय देश में पहला होगा, जो कि हरियाणा में होगा, जहां इंसान के जन्म से लेकर मृत्यु तक उसका ख्याल रखा जाएगा |” उस दौरान सीएम खट्टर ने कहा कि “अब न्याय और अन्याय का युद्ध है पिछली सरकारों ने इस जनता के साथ बहुत अन्याय किया था | 2014 में जनता पीड़ित थी हम विपक्ष में होते थे बहुत लोग मिलने आते थे | सता पक्ष की मीटिंग में इतने लोग नहीं आते थे और हमने जनता को न्याय दिया है अगले पांच साल के काम हमने अभी से शुरू कर दिए हैं | सीएम ने कहा कि पांच साल ईमानदारी से सरकार चलाई है | ईमानदारी का ऐसा समय आए की ऊपर से नीचे तक सब ईमानदार हो तब बहुत अच्छा लगेगा |”

Related Articles

Back to top button