क्या आज चांद देखेगा, क्या मौसम देगा सुहागनो का साथ

करवाचौथ के दिन कई बार यह होता है की चांद नहीं दिखता । सुहागनो बहुत देर तक चांद का इंतज़ार करती है लेकिन काली घटा के कारण चांद नहीं दिखता है । दिल्ली के साथ अन्य राज्य में बारिश हो रही है जिसके कारण मौसम बहुत ठंडा रहता है । दो दिन सुरज के दर्शन हो तो रहे है लेकिन क्या रात को भी मौसम ठीक रहगा ? यह सवाल बहुत से सुहागनो के मन में होगा ।



जैसे कि आप जानते है कि हर एक राज्य में चांद कब दिखेगा उसका समय अलग होता है उसी के अनुसार दिल्ली में चांद शाम 08:09 मिनट पर निकलने वाला एसा विशेषज्ञ का कहना है ।



सुबह से भूखी प्यासी महिलाए अपने पति की लंबी उम्र के लिए यह व्रत कर रही है । इस व्रत की बहुत महत्व है भारत में ज्यादातर महिलाए इस व्रत को करती है । यह निर्जला व्रत होता है महिलाए प्रातःकाल उठ कर अपनी सरगी का सेवन करती है । यह सरगी उनकी सांस द्वारा दी जाती है । सरगी का सेवन कर तैयार होकर करवा मां की कथा पढ़कर अपने व्रत की शुरुआत करती है । फिर रात को चांद के दर्शन कर अपना व्रत खोलती है ।

Related Articles

Back to top button