मनीलांड्रिंग में कमलनाथ का भांजा गिरफ्तार, इसलिए परेशान हो गए मामा

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी मुश्किलो में है | दरअसल रतुल पुरी पर घोटाले का आरोप लगा है| जी हां उन पर 354 करोड़ रुपये के बैंक घोटाले का आरोप है | जिसके चलते ED ने मोजरबेयर कंपनी के पूर्व सीनियर एक्जक्यूटिव रतुल पुरी को गिरफ्तार कर लिया है | आपको बता दें कि सीबीआई ने कमलनाथ के भांजे रतुल पुरी के अलावा उनके पिता दीपक पुरी और मां नीता पुरी के खिलाफ भी ठगी और जालसाजी का केस दर्ज किया था | पिछले महीने 26 जुलाई को ईडी दफ्तर से रतुल पुरी फरार हुए थे | तो चलिए आपको 26 जुलाई से लेकर अब सभी मामलों को तरीके से बताते हैं |

  • 26 जुलाई – अगुस्ता वेस्टलैंड घोटाले से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में पूछताछ के दौरान रतुलपुरी टॉयलेट जाने बहाने ईडी दफ्तर से भाग गए थे।
  • 27 जुलाई – रतुल पुरी ने गिरफ्तारी के डर से रॉउस एवेन्यू कोर्ट में अग्रिम ज़मानत की अर्जी दाखिल की. कोर्ट ने उन्हें गिरफ्तारी से अंतरिम राहत दे दी |
  • रतुल पुरी राहत पाने के लिए हाइकोर्ट भी गए, लेकिन अर्जी वापस ले ली |
  • 6 अगस्त – रॉउस एवेन्यू कोर्ट ने रतुल पुरी की अग्रिम जमानत खारिज़ कर दी |
  • 9 अगस्त – ईडी की अर्जी पर रॉउस एवेन्यू कोर्ट ने गैरजमानती वारंट जारी कर दिया |
  • रतुल पुरी ने गैरजमानती वारंट रद्द करने की अर्जी डाली. इसी पर कोर्ट फैसला 21 अगस्त को सुनाएगा |
  • 17 अगस्त – सीबीआई ने रतुलपुरी, उनके पिता दीपक पुरी और मां नीता पुरी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया |
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने आरोप लगाया कि इन लोगों ने बैंक से लोन लेकर 354 करोड़ का फ्रॉड किया है |
  • 18 अगस्त – सीबीआई की एफआईआर पर रतुल पुरी और उनके परिवार वालों के खिलाफ मनी लांड्रिंग का एक नया केस दर्ज हुआ |
  • 20 अगस्त – इसी केस में रतुल पुरी को ईडी ने गिरफ्तारी कर लिया |

 

वहीँ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भांजे रॉयल पुरी की गिरफ्तारी पर सफाई दी हैं । कमलनाथ ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि मेरा उनके साथ कोई व्यापारिक संबंध नही है। सीएम कमलनाथ ने इसे साजिश बताया है इसके साथ ही कमलनाथ ने कहा कि मुझे कोर्ट की कार्रवाई पर पूरा भरोसा है कि वो इस मामले में सही निर्णय लेगी।

Related Articles

Back to top button