फ़ेसबुक को आधार से लिंक करने के मामले में अब सुप्रीम कोर्ट ने उठाया ये ‘सुप्रीम’ कदम

आजकल कोई भी काम करवाने जाओ तो आधार कार्ड माँगा जाता है | ऐसे में फेसबुक, ट्विटर और वॉट्सऐप जैसी सोशल मीडिया साइट्स पर अकाउंट्स को भी क्या आधार से लिंक कराना जरूरी हो सकता है | यूजर प्रोफाइल आधार से जोड़ने को लेकर सुप्रीम कोर्ट फेसबुक की उस याचिका पर सुनवाई के लिए राजी हो गया है, जिसमें विभिन्न हाईकोर्ट्स में पेंडिंग केसेज़ को शीर्ष अदालत में ट्रांसफर करने की मांग की गई है | बता दें कि इस मामले में चार याचिकाएं दायर की गई थीं, जिसमें 2 मद्रास में,1 ओडिसा में और 1 मुंबई की है | यूजर प्रोफाइल को आधार से जोड़ने को लेकर मामले ट्रांसफर करने की मांग कर रही फेसबुक की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, गूगल, ट्विटर और दूसरे सोशल नेटवर्किंग साइट्स को नोटिस जारी किया है |

वहीं वॉट्सऐप की तरफ से कहा गया कि पॉलिसी मामले को हाई कोर्ट कैसे तय कर सकती है | ये संसद के अधिकार क्षेत्र में आता है | वॉट्सऐप की तरफ से कहा गया कि सभी मामलों को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर किया जाए, जिससे वह इस मामले को सुने और निपटारा करें | इस पर सुप्रीम कोर्ट ने फेसबुक-आधार को लिंक करने से जुड़े मामलों की सुनवाई मद्रास हाईकोर्ट में जारी रहने की अनुमति दी, लेकिन कहा कि अंतिम फैसला नहीं दिया जाएगा |

Related Articles

Back to top button