ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा के लिए भरा नामांकन, सिंधिया के साथ शिवराज सिंह चौहान भी थे मौजूद

मध्यप्रदेश सरकार में बड़ी उथल-पुथल के बीच ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बीजेपी ज्वाइन करते ही अब राज्यसभा सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल कर लिया है। इस दौरान उनके साथ बीजेपी के नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद थे। बता दें कि कांग्रेस के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर बीजेपी का दामन थाम लिया है। वही पहले ही अनुमान लगाया गया था कि बीजेपी ज्योतिरादित्य सिंधिया को राज्यसभा सीट दे सकती है और अब सिंधिया ने राज्यसभा सीट के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है।

बता दे कि ज्योतिरादित्य सिंधिया का कल भोपाल में बहुत अच्छा स्वागत किया गया था। इस दौरान सिंधिया ने संबोधित करते हुए कांग्रेस पर कटाक्ष भी किया था। उन्होंने कहा था कि किसी दल के अंदर रहकर आलोचना करना मुश्किल होता है लेकिन मैं सिंधिया परिवार का कौन हूं जो सही है उसे सही बोलता हूं। 1968 में मेरी दादी को ललकारा था तब संविदा सरकार का क्या हुआ सब जानते हैं। 1990 में मेरे पिताजी के ऊपर झूठे हवाला कांड के आरोप लगाए गए और जब मैंने अतिथि विद्वानों किसानों की बात उठाते हुए सड़क पर उतरने की बात कही तो मुझे कहा कि उतरना है तो उतरो। सिंधिया परिवार को जब ललकारा जाता है तो परिणाम अलग होते हैं।

Related Articles

Back to top button