राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में जोशीमठ, सीएम धामी प्रभावितों की ले रहे जानकारी

प्रभावितों के रहने-खाने के साथ ठंड से बचाव के लिए की गई समुचित व्यवस्था

उत्तराखंड की धामी सरकार के सर्वोच्च प्राथमिकता में जोशीमठ आपदा प्रभावित शामिल हैं…. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार प्रभावितों के रहने-खाने से लेकर शीतलहर से बचाव के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं… अभी तक 863 भवनों में दरारें आई हैं….वहीं आपदा प्रभावित 275 परिवार को विस्थापित किया जा चूका हैं….मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्पष्ट निर्देश हैं कि आपदा प्रभावितों को किसी भी तरह की समस्या न होने पाए। जोशीमठ में आपदा प्रभावित 275 परिवारों के 925 सदस्यों को सुरक्षा के दृष्टिगत राहत शिविरों में रुकवाया गया है….वहीं अभी तक कुल 863 भवनों में दरारें आई हैं, सर्वे का कार्य जारी है, 181 भवन असुरक्षित हैं, 120 परिवारों को हीटर और ब्लोअर उपलब्ध कराए गए हैं। वहीं इसके अलावा जो लोग होटल में ठहरे हैं उनके लिए होटल के हीटर-ब्लोअर उपलब्ध हैं। राज्य सरकार की ओर से जारी किए बयान में बताया गया है कि मुख्यमंत्री धामी स्वयं प्रभावितों की हर पल जानकारी ले रहे हैं। इसमें बताया गया है कि आपदा प्रभावितों को 1082 लीटर दूध, 105 लोगों को इलेक्ट्रिक कैटल, 110 लोगों को थर्मल वियर, 175 लोगों को हॉट वॉटर बोतल, 592 लोगों को टोपी, 280 लोगों को मोजे, 213 लोगों को शॉल आदि जरूरत का सामान वितरित किया गया है। इसी तरह अब तक 842 लोगों को खाद्यान्न किट, 693 को कंबल, 121 लोगों को डेली यूज़ किट, 48 लोगों को जूते भी दिए गए हैं। वहीं आमजन की नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच भी की जा रही है। अब तक कुल 826 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई है। इसके साथ ही स्थानीय निवासियों के मवेशियों का भी पूरा ख्याल राज्य सरकार की ओर से रखा जा रहा है। वहीं 72 पशुओं का स्वास्थ्य परीक्षण और 100 चारा बैग भी वितरित किये गये हैं।

Related Articles

Back to top button