315 केंद्रों पर होगी पूर्वांचल विश्वविद्यालय की परीक्षाएं,ढाई लाख परीक्षार्थी होंगे शामिल

नकल रोकने के लिए दागी कॉलेजों को नहीं बनाया गया इस बार केंद्र

जौनपुर के वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के सत्र 2022-23 की सेमेस्टर परीक्षाएं 27 जनवरी से शुरू होने जा रही है…वहीं परीक्षा के लिए जौनपुर,गाजीपुर और प्रयागराज में कुल 315 केंद्र बनाए गए हैं…बता दे परीक्षा में राज्य विश्वविद्यालय से संबद्ध 552 कॉलेजों के कुल ढाई लाख छात्र-छात्राएं शामिल होंगे….परीक्षा के लिए जौनपुर में लगभग 200 केंद्र बनाए गए है  जबकि गाजीपुर में 110 और प्रयागराज हंडिया में 2 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं…वहीं स्नातक सेमेस्टर की परीक्षा 27 जनवरी से 7 फरवरी तक आयोजित की जाएगी…. जिसके लिए 2.75 लाख विद्यार्थीयों ने पंजीकृत किया हैं…सात जनवरी से मार्च तक परास्नातक सेमेस्टर की परीक्षा के लिए डेढ़ लाख परीक्षार्थी पंजीकृत हैं……जिसमें लगभग एक लाख दस हजार छात्र-छात्राएं शामिल हैं…..वहीं नकल पर रोक लिए के लिए इस बार दागी कॉलेजों को केंद्र नहीं बनाया गया है…साथ-साथ जहां पर तीन वर्ष से लगातार परीक्षाएं हो रही थी, ऐसे कॉलेजों को भी केंद्र नहीं बनाया गया है…पिछली परीक्षाओं के मुकाबले इस बार केंद्रों की संख्या काफी कम है ताकि मॉनिटरिंग ठीक से की जा सके… सत्र 2021-22 स्नातक और परास्नातक की वार्षिक परीक्षाओं में 400 से अधिक केंद्र बनाए गए थे लेकिन उस परीक्षा में व्यापक पैमाने पर नकल के मामले सामने आए थे….. जिसको देखते हुए इस बार विश्वविद्यालय प्रशासन ने बड़े महाविद्यालयों के साथ-साथ दागी महाविद्यालय को परीक्षा केंद्र नहीं बनाया है….वहीं इस मामले में रविवार को जानकारी देते हुए वीएन सिंह परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि विश्वविद्यालय की तरफ से सेमेस्टर परीक्षाओं के लिए पूरी तरीके से तैयारियां कर ली गई है….विश्वविद्यालय ने पूरी तरीके से नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए कमर कस ली है…..

Related Articles

Back to top button