हड़ताल पर गए बांग्लादेश के क्रिकेटर, खटाई में पड़ी भारत के साथ सीरीज

बांग्‍लादेश क्रिकेट टीम को अगले महीने भारत दौरे पर आना है लेकिन इस पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं | बांग्‍लादेश के टॉप क्रिकेटर हड़ताल पर जा रहे हैं | खिलाड़ी देश में क्रिकेट की हालत में सुधार की मांग कर रहे हैं | खिलाड़ियों ने क्रिकेट का बायकॉट कर दिया है | बांग्‍लादेश के स्‍टार खिलाड़ी शाकिब अल हसन ने कहा कि जब तक उनकी मांगें नहीं मानी जाती है तब तक क्रिकेट नहीं खेलेंगे | बांग्‍लादेश को भारत में 3 टी20 और 2 टेस्‍ट मैच खेलने हैं | टी20 सीरीज 3 नवंबर और टेस्‍ट 14 नवंबर से शुरू होनी है | बायकॉट के चलते बांग्‍लादेश की नेशनल क्रिकेट लीग पर असर पड़ेगा | यह लीग अभी खेली जा रही है |

साथ ही अगले महीने होने वाले भारत दौरे के ट्रेनिंग कैंप पर असर पड़ेगा | आशंका है कि कहीं यह सीरीज ही खतरे में न पड़ जाए | बांग्‍लादेशी खिलाड़ियों ने बोर्ड के सामने 11 मांगें रखी हैं | इनमें बांग्‍लादेश प्रीमियर लीग के फ्रेंचाइजी मॉडल को रद्द करने के फैसले को वापस लेने की मांग भी शामिल है | प्रेस कांफ्रेंस में शाकिब अल हसन और महमदुल्‍लाह शामिल थे | बता दें कि बोर्ड के कुछ फैसलों के बाद से खिलाड़ियों में नाराजगी है |

बांग्‍लादेशी बोर्ड ने पिछले दिनों फैसला लिया था कि बीपीएल में प्रत्‍येक टीम में कम से कम एक लेग स्पिनर होना जरूरी है | साथ ही उसने दो टीमों के मुख्‍य कोच को भी निलंबित कर दिया था | बोर्ड के फैसलों के खिलाफ शाकिब अल हसन ने आवाज उठाई थी | उन्‍होंने एक स्‍थानीय अखबार को दिए इंटरव्‍यू में कहा था कि नया नियम क्रिकेटर्स को दबाएगा |

Related Articles

Back to top button