जालौन : गन्ने के खते में टूटकर गिरा हाईटेंशन तार, फसल में लगी आग

जालौन। डिकौली में दोपहर हाईटेंशन तार टूट कर गन्ने के खेत में गिर गया। जिससे गन्ना के खेत में आग लग गई। आग की लपटें देख खेतों में काम कर किसानों ने अग्नि शमन को सूचना दी। मौके पर पहुंचे अग्नि शमन व ग्रामीणों की कडी मशक्कत के आग पर काबू पाया, तब तक चार बीघा में खड़ी गन्ना की फसल जलकर स्वाहा हो गया।

कोतवाली थाना क्षेत्र के गांव डिकौली निवासी अभिषेक सिहं पुत्र विजय सिहं के गन्ना के खेत में दोपहर हाईटेंशन लाइन का तार अचानक टूट कर गिर गया।जिससे गन्ना धू-धू कर जलने लगा। आग की लपटें देख खेतों में काम कर रहे किसानों ने बिजली विभाग, अग्निशमन अधिकारियों को सूचना दी। मौके पर पहुंचे अग्नि शमन व ग्रामीणों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग से लगभग एक लाख का नुकसान है।

एसडीएम सालिकराम का कहना है कि लेखपाल को मौके पर भेजा जा रहा है। जांच करवा कर मुआवजा दिलवाया जाएगा।

Related Articles

Back to top button