दो पक्षों के झगड़े को शांत कराना पुलिस को पड़ा महंगा, लोगों ने पुलिस के साथ किया ये काम

उत्तर प्रदेश पुलिस का भय अपराधियों में लगता कि समाप्त होता जा रहा है। कुछ घण्टों पहले कासगंज में शराब माफ़ियायों ने एक सिपाही को पीट पीटकर मौत के घाट उतार दिया तो शराब माफियाओं के हमले में एक दरोगा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। एक के बाद एक पुलिस पर हो रहे हमलों से साफ जाहिर होता है कि अपराधियों में पुलिस का जरा भी भय नहीं है।कासगंज घटना के कुछ घंटों बाद ही मैनपुरी के थाना विछवां क्षेत्र के गांव जिरौली में दो पक्षों में हो रहे झगड़े की सूचना पर पहुंची पुलिस पर आपस में झगड़ रहे लोगों ने पथराव कर दिया।पुलिस ने दोनों पक्षों के एक एक अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर जेल भेज दिया शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी को पुलिस ताबड़तोड़ प्रयास कर रही है।

ये भी पढ़ें-उत्तराखंड हादसे में लापता मजदूरों में से एक मजदूर हुआ अंतिम संस्कार, गांव में पसरा सन्नाटा

वीओ-पूरा मामला थाना विछवां क्षेत्र के गांव जिरौली का है जहाँ घूरे पर कूड़ा डालने को लेकर बलराम और रविन्द्र पक्ष के बीच झगड़ा हो गया।सूचना पाकर मौके पर विछवां थाने के उपनिरीक्षक अतवीर सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए।पुलिस के समझाने पर दोनों पक्ष शांत नहीं और देखते ही देखते दोनों पक्षों ने पुलिस पर पथराव कर दिया।पुलिस ने अपना बचाव करते हुए दोनों पक्षों के एक एक अभियुक्त रविन्द्र व बलराम को गिरफ्तार कर लिया।शेष अभियुक्त मौके का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गए।पुलिस ने मुकद्दमा दर्ज कराते हुए पांच नामजद और छः सात अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करया है और दो अभियुक्तों को जेल भेज दिया शेष अभियुक्तों की गिरफ्तारी को पुलिस ताबड़तोड़ प्रयास कर रही है।

Related Articles

Back to top button