भारतीय स्टेट बैंक के अंदर चोरों ने दिया चोरी की घटना को अंजाम

अगली खबर अमेठी जनपद एवं कोतवाली क्षेत्र स्थित कस्बे से है जहां पर बेखौफ चोरों ने कस्बे के स्टेशन रोड पर स्थित भारतीय स्टेट बैंक शाखा अमेठी में चोरी की घटना को अंजाम दिया । जी हां दरअसल आपको बता दें कि अमेठी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नौगिरवा गांव के रहने वाले भोलाराम बेसिक शिक्षा विभाग में जूनियर हाई स्कूल में प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत थे । यह बीते वर्ष 31 मार्च 2020 को सेवानिवृत्त हुए जिसके बाद अपनी बेटी की शादी की तैयारियों में जुटे थे और उसी के लिए आज अमेठी कस्बे के रेलवे स्टेशन रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक में शादी के खर्च हेतु नकद पैसा निकालने के लिए पहुंचे थे । जहां पर पीड़ित के द्वारा 70000 रुपए अपने बैंक खाते से निकाला गया और उन्होंने तत्काल उसको अपनी बैग में रख लिया । इसके बाद बगल में ही लगी पासबुक प्रिंटिंग मशीन में अपनी पासबुक प्रिंट करवाने के लिए खड़े थे तभी अज्ञात चोरों के द्वारा उनका बैग काटकर उसमें से पूरे के पूरे 70000 रुपए निकालकर चंपत हो गए । इस बीच भारतीय स्टेट बैंक शाखा अमेठी में कई दिनों से जबरदस्त भीड़ लग रही है जिसमें तरह तरह के लोग पहुंच रहे हैं । इसी का लाभ लेते हुए चोरों ने ऐसी घटना को अंजाम दिया है ।

ये भी पढ़ें-सहारनपुर में आज रात से कोरोना कर्फ्यू

पीड़ित की नजर जैसे ही अपने बेड पर पड़ी तो उसके होश ही उड़ गए। तत्काल उसने शाखा प्रबंधक को पूरी बात बताई जिस पर मैनेजर ने वरिष्ठ नागरिक को कोतवाली अमेठी पहुंच कर मुकदमा पंजीकृत कराने की बात कही । जिस पर पीड़ित ने तत्काल कोतवाली पहुंचकर मुकदमा पंजीकृत करने के लिए लिखित तहरीर दिया है इस मामले में अमेठी कोतवाली प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर श्याम सुंदर ने बताया कि पीड़ित की ओर से तहरीर प्राप्त कर ली गई है । मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की जा रही है । साथ ही साथ पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है जिसके सहारे शीघ्र ही इस तरह की घटना को अंजाम देने वालों को उनके सही स्थान तक पहुंचा दिया जाएगा।

Related Articles

Back to top button