पानी से भरे गड्ढे में डूब कर मासूम बालक की हुई मौत, घर में मचा कोहराम

फर्रुखाबाद मोहम्मदाबाद बकरी चराने गया बालक पानी से भरे गड्ढे में डूब गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। जानवर चरा रहे ग्रामीणों ने उसके शव को गड्ढे से बाहर निकाला। सूचना पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव जाजपुर बंजारा निवासी बबलू जाटव का 10 वर्षीय पुत्र हिमांशु जो कि कक्षा 4 का छात्र था। सोमवार दोपहर गांव के ही गौरव, प्रदीप व शिवम के साथ रेलवे लाइन के निकट बकरी चराने गया था। वहां पर पास में ही मिट्टी खुदाई का गड्ढा था। शौच करने के बाद वह गड्ढे के पास गया तो उसका पैर फिसल गया और वह गड्ढे में डूब गया. गांव के ही ग्रामीणों ने इसकी सूचना उसके घरवालों को दी। ग्रामीण हिमांशु के शव को निकालकर घर ले आए तथा थाना पुलिस को सूचना दी। मौके पर प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार बिंद पहुंचे। परिजनों ने बताया पिता बबलू जाटव खेती करते हैं तथा किसी कार्य से फर्रुखाबाद गए हैं। माता मीरा देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। हिमांशु चार भाई-बहनों में तीसरे नंबर का था। दरोगा मोहित मिश्रा ने पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button