महंगाई खत्म होगी जब भाजपा सरकार सत्ता से बाहर हो जाएगी- राम गोविंद चौधरी

विधानसभा के भाजपा सरकार द्वारा वर्ष 2021 22 के प्रस्तुत बजट पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नेता विरोधी दल विधानसभा की  राम गोविंद चौधरी ने कहा कि पुलिस व जनता के लिए छलावा चुनावी स्टंट एवं झूठ का पुलिंदा है. चौधरी ने कहा कि यह रोजगार नौकरी ले या आमदनी लेस बजट है इसलिए यह सरकार पेपरलेस बजट लेकर आई है सरकार ने 5 लाख 50 हजार 270 करोड़ 78 लाख रुपए का बजट प्रस्तुत किया है जो वर्ष 2020 से 21 के बजट से 37 हजार 410 करोड़ 6 लाख रुपये अधिक है बढ़ती महंगाई और रुपए की घटती दर के हिसाब से गणना करने या पिछले वर्ष से कमी है बजट में गन्ना किसानों बकाया भुगतान आउट सर किंग कर्मियों का बकाया भुगतान डीजल पेट्रोल की कीमतों को कम करने रसोई गैस की कीमतों को कम करने कर्मचारियों और मध्यम वर्ग को राहत देने के लिए घोषणा नहीं की गई है बजट में आम जनता निराश हुई है महिला सुरक्षा के लिए कुछ भी नया नहीं है दुग्ध समितियों 2 साल से बकाया पैसा है लेकिन भुगतान के लिए कोई बजट प्रधान नहीं है या ढोंगी सरकार का ढोंगी बजट है नौजवानों के रोजगार के लिए कोई योजना नहीं है रोजमर्रा की जरूरतों की चीजों को दामों को मनमाने ढंग से बढ़ोतरी की जा रही है वित्त मंत्री ने भाषण के दौरान एक दोहे में स्पष्ट कर दिया हम जो चाहेंगे वह होगा जनता के चाहने से कुछ नहीं होगा अब महंगाई खत्म होगी जब भाजपा सरकार सत्ता से बाहर हो जाएगी

Related Articles

Back to top button