ऐतिहासिक जीत पर बोले मोदी, “विजय भारत”

बीजेपी एक बार फिर से केंद्र में सरकार बना रही है | इसी पर नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर सबको बधाई दी है | पीएम मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि भारत की एक बार फिर से जीत हुई। उन्होंने विजय भारत का हैशटैग भी लगाया। बीजेपी को लोकसभा चुनाव के नतीजों में आ रहे रुझानों में बहुमत हासिल हो चुका है। वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने नतीजों पर कहा कि यह जीत पूरे भारत की जीत है। देश के युवा, गरीब, किसान की आशाओं की जीत है। यह भव्य विजय प्रधानमंत्री मोदी जी के पांच साल के विकास और मजबूत नेतृत्व में जनता के विश्वास की जीत है।

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी आस लगा कर बैठे थे कि उनकी पार्टी इस बार पहले से अच्छा प्रदर्शन करेगी लेकिन नरेंद्र मोदी की आंधी में कांग्रेस उड़ती नज़र आ रही है | जिस तरह से एग्जिट पोल में दर्शाया जा रहा था कि बीजेपी इस बार 300 से ज्यादा सीटें जीत रही है | रुझानों को देखते हुए बीजेपी एक बार फिर से सरकार बना रही है | कांग्रेस के साथ साथ पूरा विपक्ष एग्जिट पोल के रिजल्ट आने के बाद ईवीएम गड़बड़ी का मुद्दा उछाल रहा था पर उसे चुनाव आयोग ने ख़ारिज कर दिया था | लेकिन कांग्रेस की प्रत्याशी उर्मिला मातोंडकर ने काउंटिंग में पिछड़ने के बाद ईवीएम गड़बड़ी का मुद्दा उठा दिया है | देश भर में बीजेपी की यह एक बहुत बड़ी जीत होने जा रही है |

Related Articles

Back to top button