इंडिया का वेटलिफ्टिंग में दबदबा जारी। मेंस 109 किलो में जीता ब्रॉन्ज मेडल।

लवप्रीत सिंह नाम के इस युवा ने उठाया 355 किलो वेट। लवप्रीत सिंह ने बनाया नेशनल रिकॉर्ड।

लवप्रीत सिंह नाम के इस युवा ने उठाया 355 किलो वेट। लवप्रीत सिंह ने बनाया नेशनल रिकॉर्ड। कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में यह भारत का 14वां मेडल है और चौथा ब्रॉन्ज मेडल है। लवप्रीत ने कुल 355(165+192) किलो वेट उठाकर अपना ही रिकॉर्ड तोड दिया।

 

लवप्रीत सिंह ने स्नैक राउंड में खेला एकदम बेहतरीन तीनों राउंड सफल तरीके से निकले। उन्होंने स्नैक राउंड में:157 किलो, 161 किलो,163 किलो वजन उठाया। लवप्रीत ने क्लीन एंड जर्क राउंड में भी रहे सफल। क्लीन एंड जर्क राउंड में उन्होंने: 185 किलो, 189 किलो, 192 किलो वजन उठाया।(163+192) कुल 355 किलो वजन उठाकर अपना ही रिकॉर्ड तोड।

 

लवप्रीत सिंह क्लीन एंड जर्क के अखरी राउंड तक टॉप पर थे लेकिन उसके बाद बाकी खिलाड़ियों ने अखरी में बरदत बनाली। तभी लवप्रीत ने तीसरे स्थान पर खत्म किया और ब्रॉन्ज मेडल घर लेकर आए। इस मुकाबले में गोल्ड जीतने वाले खिलाड़ी केमरून से है और उन्होंने 361 किलो उठाया। दूसरे आने वाले खिलाड़ी सैमुआ से है और उन्होंने 358 किलो वजन उठाते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया।

 

Related Articles

Back to top button