जलता हुआ आसमान से गिरा! 5 लड़ाकू विमानों के गिरने की क्या है सच्चाई ? पुलवामा, अखनूर, बठिंडा..

भारत द्वारा 6 मई की रात पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में आतंकियों के ठिकानों पर की गई एयरस्ट्राइक के बाद जम्मू-कश्मीर और पंजाब में चार जगह फाइटर जेट गिरने की खबर सामने आई है। ये घटनाएं पुलवामा, अखनूर, रामबन और बठिंडा में हुईं। हालांकि अभी तक इन विमानों की पुष्टि नहीं हुई है कि वे भारतीय थे या पाकिस्तानी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इन घटनाओं के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जांच तेज कर दी है।
आधी रात को फाइटर जेट गिरने की आशंका
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कश्मीर के पुलवामा जिले के पंपोर इलाके में मंगलवार देर रात करीब डेढ़ बजे एक फाइटर जेट के गिरने की आवाज सुनाई दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रातभर कई धमाकों की आवाजें आती रहीं। आसपास के लोगों ने कहा कि सेना मौके पर पहुंची और उन्हें इलाके से हटने को कहा।
वहां से मिले मलबे की तस्वीरों को जब वायुसेना के रिटायर्ड अधिकारियों को दिखाया गया, तो उन्होंने कहा कि जिस तरह की मार्किंग और रंग हैं, उससे ये भारतीय नहीं बल्कि पाकिस्तानी JF-17 फाइटर जेट हो सकता है। स्थानीय लोगों के अनुसार, धमाकों की तीव्रता इतनी थी कि एक घंटे तक लगातार विस्फोट होते रहे।
अखनूर में आसमान से जलता हुआ विमान गिरा, वीडियो वायरल
जम्मू के अखनूर सेक्टर में भी एक फाइटर जेट गिरने की खबर है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक जलता हुआ विमान आसमान से गिर रहा है और फिर जबरदस्त धमाका होता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह पाकिस्तानी वायुसेना का J-17 हो सकता है, लेकिन इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हो सकी है।
रामबन से भी फाइटर जेट गिरने की खबर, लेकिन कोई सबूत नहीं
जम्मू-कश्मीर के ही रामबन जिले से भी एक फाइटर जेट के गिरने की सूचना है। हालांकि, अभी तक कोई वीडियो, तस्वीर या अन्य पुख्ता प्रमाण सामने नहीं आया है। प्रशासन और सेना की ओर से इस पर कोई बयान नहीं दिया गया है, लेकिन क्षेत्र में सुरक्षा जांच जारी है।
बठिंडा (पंजाब) में विमान गिरने से मजदूर की मौत, 9 घायल
उधर, पंजाब के बठिंडा जिले में बुधवार तड़के गोनियाना मंडी के पास आकड़िया कलां गांव में एक विमान खेतों में जा गिरा। यह हादसा सुबह करीब 2 बजे हुआ। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दुर्घटना में हरियाणा के चरखी दादरी निवासी गोविंद नामक मजदूर की मौत हो गई, जबकि 9 अन्य घायल हो गए। विमान के मलबे से अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह किस देश का था और इसमें पायलट मौजूद था या नहीं।
पाकिस्तान का दावा: 5 भारतीय फाइटर जेट मार गिराए
भारत की एयरस्ट्राइक के जवाब में पाकिस्तान ने दावा किया है कि उसने पांच भारतीय फाइटर जेट और एक क्वाडकॉप्टर को मार गिराया है। पाकिस्तान के सूचना मंत्री अताउल्लाह तरार के अनुसार, रात 2:45 बजे दो भारतीय जेट, फिर 3:42 बजे तीसरा जेट और सुबह 5:09 बजे दो अन्य विमानों को निशाना बनाया गया।
पाकिस्तानी सरकारी मीडिया का कहना है कि भारत ने कोटली, बहावलपुर, मुरीदके, बाग और मुजफ्फराबाद में आतंकी ठिकानों पर हमला किया, जिनमें लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद के ठिकाने शामिल हैं। हालांकि भारत सरकार की ओर से अभी तक पाकिस्तान के इन दावों पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।
भारतीय वायुसेना और रक्षा मंत्रालय की चुप्पी, लेकिन सेना सतर्क
इन सभी घटनाओं के बावजूद भारतीय वायुसेना और रक्षा मंत्रालय की ओर से कोई अधिकारिक पुष्टि या खंडन नहीं किया गया है। हालांकि सीमावर्ती इलाकों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है और खुफिया एजेंसियां सक्रिय रूप से इन घटनाओं की जांच कर रही हैं।
विशेषज्ञों का मानना है कि पाकिस्तान द्वारा फैलाई गई ये खबरें प्रोपेगैंडा का हिस्सा हैं ताकि भारत की सफल एयरस्ट्राइक से ध्यान भटकाया जा सके।
ज़मीन पर मलबा, आसमान में साजिश?
इन घटनाओं से साफ है कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव एक बार फिर चरम पर है। फाइटर जेट्स के गिरने की घटनाएं चाहे किसी तकनीकी कारण से हुई हों या जवाबी हमले का नतीजा हों, इससे देश की सुरक्षा पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। जब तक दोनों देशों की ओर से स्पष्ट बयान नहीं आते, तब तक इन घटनाओं पर संशय बना रहेगा।