आखिर क्या हैं दुकान,जुग्गी झोपड़ी और फ्लैटों से चलने वाली राजनीतिक पार्टी के पीछे का राज़

टैक्स चोरी और पोलिटिकल फंडिंग के मामले में आयकर विभाग नें गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के ठिकानों पर बुधवार को कई हिस्सों में कार्यवाही की

आखिर क्या हैं दुकान,जुग्गी झोपड़ी और फ्लैटों से चलने वाली राजनीतिक पार्टी के पीछे का राज़

मुंबई में आयकर विभाग के अधिकारी सायन में एक घनी झुग्गी झोपड़ी वाले इलाके में पहुँचे, जहाँ करीब 100 वर्ग फुट की झोपड़ी में स्थित एक ऐसी ही पार्टी का पंजिक्रत ऑफिस पाया गया |

  • टैक्स चोरी और पोलिटिकल फंडिंग के मामले में आयकर विभाग नें गैर मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के ठिकानों पर बुधवार को कई हिस्सों में कार्यवाही की, इसमें कार्यवाही करते करते टीम मुंबई से यूपी के सुल्तानपुर में एक घडी की दुकान तक जा पहुँची. जहां पूछताछ के बाद यह सामने आया कि दुकान का मालिक भी एक राजनीतिक दल का अध्यक्ष था |

उसने बताया कि उसे डोनेशन और प्रमाण पत्र के बारे में कोई जानकारी नहीं है, इस दल ने पिछले तीन सालों में 370 करोड़ का डोनेशन लिया था, जिसके बाद से ही आयकर विभाग इसके अध्यक्ष का पता लगाने में जुटा हुआ था |

बताया जा रहा है कि पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष जो की गुजरात के अहमदाबाद में रहता है, वो इसमें शामिल हो सकता हैं, अहमदाबाद आयकर विभाग नें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष का पता लगाया, जिसने 3 प्रतिशत कमीशन लेकर डोनेशन सर्टिफिकेट देनें की बात कबूली |

कैश में खेल करने के लिए डोनेशन करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को ये पैसा वापस कर दिया गया था, जानकारी के मुताबिक यूपी से ऐसी दो और पार्टियां शामिल हैं |

आपको बता दे कि मुंबई, गुजरात, दिल्ली एनसीआर, यूपी और राजस्थान में अधिकारियों द्वारा छापेमारी की गयी, भारत में कुल 2099 पंजीकृत राजनीतिक दल हैं, जिनमें से 2044 पंजीकृत तो है, लेकिन गैर मान्यता प्राप्त हैं. वही केवल 55 दलों को ही मान्यता प्राप्त है | सूत्रों के मुताबिक गुरुवार को भी छापेमारी जारी रहेगी|

 

 

 

 

 

 

Related Articles

Back to top button