Helicopter crash: हादसे में बचे ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह, हालत नाजुक

हेलीकॉप्टर क्रैश में बिपिन रावत समेत 13 लोगों की हुई मौत

नई दिल्ली: चीफ डिफेंस ऑफ (सीडीएस) बिपिन रावत व उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 13 लोगों की तमिलनाडू के कुन्नूर में हेलीकॉप्टर क्रैश होने से मौत हो गई. जबकि भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को बचा लिया गया, लेकिन अभी उनका इलाज चल रहा है।  उनकी हालत भी गंभीर बताई जा रही हैं।

शौर्य चक्र से हुए थे सम्मानित

ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह को इस साल स्वतंत्रता दिवस के मौके पर शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था। उन्हें यह सम्मान 2020 में एक हवाई आपातकाल के दौरान अपने एलसीए तेजस लड़ाकू विमान को बचाने के लिए मिला था।

इससे पहले जनरल बिपिन रावत को ले जा रहा भारतीय वायुसेना का एक हेलिकॉप्टर बुधवार को तमिलनाडु के कुन्नूर के निकट दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कोहरे और खराब मौसम की वजह से वायुसेना का एमआई-17वीएच हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ। हादसे की वजह का पता लगाने के लिए ‘कोर्ट ऑफ इंक्वायरी’ के आदेश दिए गए हैं। हेलीकॉप्टर ने कोयंबटूर के पास सुलुर वायुसेना अड्डे से उड़ान भरी थी।

सबसे सुरक्षित हेलीकॉप्टरों में से एक ये

भारतीय सेना का Mi-17V5 सबसे सुरक्षित हेलीकॉप्टरों में से एक है। किसी भी वीवीआईपी दौरे में इसी विमान का उपयोग किया जाता है। यह डबल इंजन का हेलीकॉप्टर है, जिससे एक इंजन में खराबी आने पर दूसरे इंजन के सहारे सुरक्षित लैंडिंग कराई जा सके। इस हेलीकॉप्टर की तुलना चिनूक हेलीकॉप्टर से की जाती है।

ये भी पढ़ें:

CDS बिपिन रावत के मौत पर पीएम मोदी समेत कई नेताओं ने व्यक्त किया शोक

Related Articles

Back to top button