दिल्ली-एनसीआर में झमाझम बारिश

दिल्ली-एनसीआर में मौसम हुआ सुहाना

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर में बुधवार शाम करीब 6:30 बजे से एक बार फिर झमाझम बारिश होनी शुरू हो गयी है। करीब दो-तीन मौसम ठीक रहने के बाद आज बुधवार को शाम होते-होते आसमान में काले काले बादल छा गए और तेज हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। बारिश से दिल्ली-एनसीआर के तापमान में एक बार फिर गिरावट दर्ज कई गई है। इसके अलावा मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली के बुद्ध-जयंती पार्क, राष्ट्रपति भवन, राजीव चौक, ITO, द्वारका, दिल्ली कैंट, इंडिया गेट, अक्षरधाम, पालम, सफदरजंग, बवाना, अलीपुर, बुराड़ी, रोहिणी, बादली, मॉडल टाउन, लोधी रोड, इंदिरा गांधी एयरपोर्ट, वसंत विधा, करावल नगर, अजादपुर, पीतमपुरा, दिल्ली यूनिवर्सिटी, सिविल लाइंस, दिलशाद गार्डन, सीमापुरी, मुंडका, पश्चिम विहार, पंजाबी बाग, कश्मीरी गेट, लाजपत नगर, छतरपुर और नोएडा व गाजियाबाद, सोनीपत, रोहतक वसंत कुंज व इनसे सटे इलाकों में बिजली कड़कने के साथ बारिश हो रही है। मौसम विभाग नेअगले कुछ घंटों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है। 

 

Related Articles

Back to top button