स्वास्थ्य विभाग का विरोध प्रदर्शन जारी, जानिए क्यों

उत्तर प्रदेश के बांदा में विगत 19 फरवरी से राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश शाखा के आवाहन पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के द्वारा अपना विरोध प्रदर्शन जताने का काम किया जा रहा है कर्मचारियों के द्वारा विरोध जताते हुए प्रतिदिन सुबह काली पट्टी बांधकर नारेबाजी की जाती है और अपनी मांगों को लेकर सरकार से गुहार लगाने का काम किया जाता है स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने पूरी जानकारी देते हुए बताया कि हम लोगों का यह विरोध प्रदर्शन बीते 19 फरवरी से चल रहा है और यह प्रदर्शन 27 फरवरी तक चलेगा इसके बाद 28 फरवरी से लेकर 17 मार्च तक हम लोगों के द्वारा गेट मीटिंग है करने का दौर चलेगा जिसमें सभी कर्मचारी गेट पर बैठकर ही अपना काम करेंगे इसके बाद 18 मार्च को हम लोगों के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करते हुए उपवास रखने का भी काम किया जाएगा प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपने का काम किया जाएगा जब हम लोगों ने कर्मचारी से यह पूछा कि आप लोग किस बात को लेकर के विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें-रविदास जयंती को लेकर सहारनपुर पुलिस ने किया ये काम, जानिए

तो उन्होंने बताया कि हम लोगों की मांग लिया है कि पुरानी पेंशन को बहाल किया जाए आउटसोर्सिंग संविदा कर्मचारियों को नियमित किया जाए और कैडर के हिसाब से रिक्त पदों की भर्तियां की जाएं कुल मिलाकर हमारी 18 सूत्री मांगे हैं जिसमें से 9 सह मांग पत्र है जो कि पूर्व के शामिल हैं जिसमें विगत मुख्य सचिव के द्वारा लिखित समझौता हुआ था लेकिन उसके बाद भी अभी तक हमारी मांगे नहीं मानी गई इसीलिए हम लोग यह प्रदर्शन कर रहे हैं और यदि हम लोगों की मांगे नहीं मानी जाती तो यह प्रदर्शन आगे भी जारी रहेगा।

 

Related Articles

Back to top button