जमीनी विवाद के चलते दबंगों ने किया जानलेवा हमला, आधा दर्जन लोग का हुआ ये हाल

बाँदा जनपद के कमासिन थाना क्षेत्र अंतर्गत ओझा नगर में आज जमीनी विवाद के चलते मारपीट हो गई। जिसमें एक पक्ष के आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें स्थानीय पुलिस के द्वारा उपचार के लिए जिला अस्पताल बाँदा में भर्ती कराया गया है। जहां सभी घायलों का उपचार चल रहा है। वहीं घायलों ने जानकारी देते हुए बताया कि गांव का ही रहने वाला रामोतार आज आपने साथियों के आ कर हमारे ऊपर हमला बोल दिया था जिससे हमारे घर के आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं। लगभग दो वर्षों से हमारा जमीनी विवाद चल रहा है।

ये भी पढ़ें-बीजेपी नेताओं के खिलाफ दिए बयान से पलटे नरेश टिकैत, कही ये बात

जब कि लेखपाल के द्वारा नाप और पैमाइस करते हुए कहा गया था कि यह जमीन तुम्हारी है उसके बाद भी यह हमसे रंजिस मानता है।जिसके चलते आज रामोतार के द्वारा हम लोगों के ऊपर लाठी डंडे और कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया गया। घटना के बाद हम लोगों के द्वारा मामले की जानकारी संबंधित थाने को दी गई लेकिन पुलिस उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं कि और हम लोगों को जिला अस्पताल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button