अमेठी में रेलवे ट्रैक पर आए गोवंश, 7 गाएं मरीं, यूपी में आवारा पशुओं की बदहाल सूरत

उत्तर प्रदेश सरकार गोवंश को लेकर कितनी भी संजीदा क्यों ना हो लेकिन इन पशुओं के साथ-साथ किसानों की पीड़ा किसी से छिपी नहीं है। यह दोनों एक दूसरे से पीड़ित हैं। कुछ गाय तथा गोवंश गौशाला तो पहुंचा दिए गए हैं किंतु उनकी वहां पर मुकम्मल व्यवस्था ना होने के चलते स्थिति बद से बदतर है। बाकी सारे झुंड के झुंड खेतों में पहुंचकर किसानों की फसलें चौपट कर रहे हैं | जिसके चलते किसानों को होने वाले दर्द और तकलीफ लाइलाज हो गए हैं | वहीं पर यह झुंड के झुंड सड़कों तथा रेलवे ट्रैक पर पहुंचकर दुर्घटनाओं का कारण बन रहे हैं | ऐसा ही एक मामला आज अमेठी में देखने को मिला है | जहां पर रेलवे ट्रैक पर एक साथ नव आवारा पशु ट्रेन की चपेट में आ जाने के चलते 7 पशुओं की मौके पर मौत हो गई और वहीं पर 2 पशु घायल अवस्था में पड़े मिले।

दरअसल आपको बता दें कि यह दुर्घटना अमेठी कस्बा तथा रेलवे स्टेशन से 2 किलोमीटर पूरब मंधरपटी गांव के पास से गुजर रहे रेलवे ट्रैक के किनारे आज दोपहर 2:00 बजे के करीब सूचना मिली कि ट्रैक के दोनों साइड में आवारा पशु मृत अवस्था में पड़े हुए हैं | ग्रामीणों की सूचना पर आनन-फानन में उप जिला अधिकारी तथा अपर जिलाधिकारी अमेठी सहित तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच गए | मौके पर वेटरनरी डॉक्टरों की टीम भी बुला ली गई जो 2 पशु गंभीर रूप से घायल थे उनको ट्रीटमेंट दिया गया और बाकी 7 पशु जो मर चुके थे उनके निस्तारण के लिए जेसीबी बुलवाकर वहीं पर कटे खुदवा कर उनका निस्तारण किया गया | मौके पर पहुंची अपर जिलाधिकारी वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि दोपहर बाद हम लोगों को ग्रामीणों से प्राप्त सूचना के बाद हम लोग यहां पर पहुंचे हैं | जिसमें प्रथम दृष्टया यह लग रहा है कि ट्रेन से टकराकर 9 गाय हताहत हो गई थी | जिसमें 7 की मृत्यु हो गई है तथा 2 घायल थे जिसको वीकली डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन वगैरा दिया गया | उन दो गायों को सुरक्षित कर लिया गया है और अभी आगे जांच की जा रही है की घटना कैसे हुई है | यह पशु आवारा है अथवा पालतू है या गौशाला के हैं | इस विषय में अपर जिला अधिकारी ने बताया कि इसकी भी जांच की जा रही है।

वहीं पर स्थानीय लोगों की बात करें तो उन्होंने बताया कि यह घटना कल शाम को लगभग 9:30 बजे की है | जिसमें यह गाय उत्तर दिशा से दक्षिण दिशा की ओर जा रही थी | तभी प्रतापगढ़ की ओर से सवारी गाड़ी आ रही थी जिसकी चपेट में एक गाएं आ गई स्थानीय लोगों ने बताया कि आवारा पशु है जो ट्रेन से टकराए हैं इसमें जो दो गाय बची है | वह भी गंभीर हालत में है | उनके भी बचने की संभावना नहीं है | प्रशासन को चाहिए कि इन आवारा पशुओं को इकट्ठा कर गौशाला में रखा जाना चाहिए और उनके चारे भूसे की व्यवस्था की जानी चाहिए | इससे किसानों की फसलें चौपट हो रही है और किसान दिन रात उनको देखने में परेशान रहता है जिससे किसानों को बड़ी क्षति हो रही है।

पूर्व ब्लाक प्रमुख अमेठी घनश्याम चौरसिया जो वर्तमान में जिला पंचायत सदस्य के प्रतिनिधि भी है मौके पर पहुंचे उन्होंने बताया कि अभी आधे घंटे पहले हम को इस बात की सूचना हुई कि कुछ गाय तथा गोवंश की ट्रेन से दुर्घटना हो गई है यह सब रेलवे ट्रैक के किनारे मरी हुई अवस्था में पड़े यह सब रेलवे ट्रैक के किनारे मरी हुई अवस्था में पड़े हुए हैं रात की घटना होने के बावजूद यहां पर किसी का आना जाना नहीं था इसलिए जब यहां पर कोई आया तभी इस बात की पता चल पाई। अब इसके निस्तारण की व्यवस्था की जा रही है।

Related Articles

Back to top button