जानिए कौन-कौन सी किताबे बूकर्स प्राइज़ 2022 के लिए शॉर्टलिस्ट की गई है।

कितबे पढ़ने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर, क्यूंकि हाल ही में बूकर्स प्राइज़ के लिए कुल 6 कितबे चुनी जा चुकी है।

किताबे पढ़ने वाले लोगों के लिए एक अच्छी खबर, क्यूंकि हाल ही में बूकर्स प्राइज़ के लिए कुल 6 किताबे चुनी जा चुकी है। इस साल के चुनाव के लिए 6 लेखक जो 4 अलग कॉन्टीनेंट और 5 अलग देशों से चुने गए है। इस साल सबसे छोटी किताब और सबसे अनुभवी लेखक को इस प्रतिशिष्ठ बूकर्स प्राइज़ के लिए इतिहास में पहली बार चुना गया है।
इस प्राइज़ की वेबसाईट पर यह बताया गया है की इस बार 5 अलग देशों से लेखकों को इस प्रतियोगिता में भाग लेते हुए देखा गया है। इस साल की लिस्ट में 3 इंडिपेंडेंट पब्लिशर्स और कई सच्ची घटना पे आधारित टाइटल्स वाली कितबे को भी शामिल किया गया है। इस प्रतियोगिता के विजेता की घोषणा लंदन में स्थित राउन्ड्हाउस में 17 अक्टूबर को की जाएगी।
ऑकटोगजेनेरियन(octogenarian) इंग्लिशमैन Alan Garner जो जल्द ही 88 वर्ष पूरे करने वाले है उनकी लिखी हुई किताब “ट्रीकल वॉकर”(Treacle Walker) जो की वॉर्डकाउंट के मुताबिक सबसे छोटी लिखी गई नॉवेल है, वह भी इस बार लिस्ट में शामिल है।
बूकर्स प्राइज़ के लिए चुनी गई 6 किताबों के नाम।
• ग्लोरी (Glory)
• स्मॉल थिंग्स लाइक दीज़ (Small Things Like These)
• ट्रीकल वॉकर (Treacle Walker)
• थ ट्रीज़ (The Trees)
• थ सेवन मूनस ऑफ माली अलमैडा (The Seven Moons of Maali Almeida)
• ओह विलियम्! (Oh William!)

यह सारी किताबे इस साल के बूकर्स प्राइज़ के लिए शॉर्टलिसट की गई है।

Related Articles

Back to top button