सेहदा में 1.25 हेक्टेयर में बनाई जाएगी वाटिका

वन विभाग सेहदा में नगर वाटिका तैया करेगा

आजमगढ़: आजमगढ़ में पर्यावरण संरक्षण के लिए सेहदा में 1.25 हेक्टेयर में नगर वाटिका तैयार की जाएगी। इसके लिए वन विभाग ने भूमि चिन्हित कर ली है। वाटिका में लोग सुबह टहल सकेंगे और खुद को स्वस्थ रखेंगे। विकास की भागदौड़ से शहर कंक्रीट के जंगल में तब्दील हो गया है। एक दशक पहले जहां हरियाली दिखती थी वहीं अब अट्टालिका आएं बन गई हैं।अनियोजित विकास ने हरियाली की बलि ले ली है इसकी वजह से शहर में हरियाली नाममात्र ही रह गई है।हरियाली को बढ़ावा देने और माहौल को हरा भरा बनाने के लिए वन विभाग सेहदा में नगर वाटिका तैया करेगा।

पुराने पेड़ पौधों की फेसिंग कर उसे आकर्षक बनाया

इसके लिए विभागीय स्तर से पहल भी की गई है। सेहदा में बनने वाले नगर वाटिका में फल, फूल और औषधि पौधे लगाए जाएंगे। पार्क में बैठने के लिए आधुनिक बेंच का निर्माण होगा। पुराने पेड़ पौधों की फेसिंग कर उसे आकर्षक बनाया जाएगा। बताते चलें कि डीएफओ जीडी मिश्र ने बताया कि केंद्र सरकार ने शहरी क्षेत्र में ऑक्सीजन की सुलभता और पर्यावरण को बनाए रखने के लिए नगर वन की योजना बनाई गई है। शहर में जमीन की उपलब्धता ना होने के कारण शहर से करीब 10 किलोमीटर दूर सेहदा मैं नगर वाटिका बनाई जाएगी। उन्होंने बताया कि हम प्रस्ताव बनाकर फिर सरकार को भेजेंगे और वहां से वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद अगले बरसात में इसको अमलीजामा पहनाया जाएगा। डीएफओ ने बताया कि इस पार्क में आम महुआ शीशम के साथ ही कई प्रकार के वृक्ष लगाए जाएंगे।

Related Articles

Back to top button